Thursday, June 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. यूरिक एसिड बढ़ने का पहला लक्षण क्या है, शरीर में क्या दिक्कत आने लगती है, जानिए कब हो जाना चाहिए अलर्ट

यूरिक एसिड बढ़ने का पहला लक्षण क्या है, शरीर में क्या दिक्कत आने लगती है, जानिए कब हो जाना चाहिए अलर्ट

Uric Acid First Symptoms: हाई यूरिक एसिड शरीर में कई तरह की परेशानियों का कारण बन सकता है। हालांकि ये पता लगा पाना कई बार मुश्किल हो जाता है कि शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ रही है। ऐसे में आप इन लक्षणों से समझ सकते हैं। जानिए यूरिक एसिड बढ़ने पर पहला लक्षण क्या नजर आता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 17, 2025 9:38 IST, Updated : Jun 17, 2025 9:40 IST
यूरिक एसिड का पहला लक्षण
Image Source : FREEPIK यूरिक एसिड का पहला लक्षण

हम सभी के शरीर में खाने से यूरिक एसिड बनता है। ये बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन जब शरीर में किसी कारण यूरिक एसिड बढ़ने लगता है तो ये परेशानी पैदा करता है। दरअसल हम जो खाना खाने हैं उससे हमारा शरीर यूरिक एसिड का निर्माण करता है। जिसे किडनी फिल्टर करके बाहर निकालती है। लेकिन अगर किसी कारण यूरिक एसिड ज्यादा बन रहा है या फिर किडनी सही तरह से फिल्टर नहीं कर पा रही है तो शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है। इसे हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। हाइपरयूरिसीमिया की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियां होने लगती है। जानिए शरीर में हाई यूरिक एसिड का पहला लक्षण क्या नजर आता है? कैसे समझें कि यूरिक एसिड बढ़ रहा है?

यूरिक एसिड बढ़ने का पहला लक्षण

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का पहला लक्षण जोड़ों और पैरों में दर्द है। अगर आपको पैरों खासतौर से एड़ियों और पैर के अंगूठे में दर्द हो रहा है तो ये यूरिक एसिड का कारण हो सकता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर प्यूरिन क्रिस्टल के रूप में जॉइंट्स में जाकर जमा हो जाता है। जिससे सूजन, लालिमा और दर्द बढ़ जाता है। इसके अलावा भी कई ऐसे लक्षण हैं जो हाई यूरिक एसिड का संकेत हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण

  • जोड़ों में दर्द होना 
  • पैरों और एड़ियों में तेज दर्द
  • तलवों का लाल होना
  • ज्यादा प्यास लगना
  • बुखार आना
  • पैर के अंगूठे में दर्द होना
  • जोड़ों के ऊपरी त्वचा का रंग बदलाना

यूरिक एसिड बढ़ने पर कब डॉक्टर को दिखाएं

यूरिक एसिड सभी के शरीर में बनता है और ये कोई खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन इसका दर्द और चलने फिरने में होने वाली दिक्कत की वजह से इसे कंट्रोल करना जरूरी है। सबसे पहले यूरिक एसिड कितना बढ़ा है ये जानना जरूरी है। इसके लिए आप टेस्ट करवा सकते हैं। पुरुषों में यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंज 3.4 से 7.0 mg/dL होती है और महिलाओं में 2.4 से 6.0 mg/dL नॉर्मल रेंज है। अगर इससे ज्यादा यूरिक एसिड आता है तो डाइट और दवाओं से इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement