Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. भारत में सिर्फ 11% आबादी करती है योग, बाबा रामदेव से जानें बेहतर स्वास्थ्य के लिए Yoga क्यों है जीवन का आधार

भारत में सिर्फ 11% आबादी करती है योग, बाबा रामदेव से जानें बेहतर स्वास्थ्य के लिए Yoga क्यों है जीवन का आधार

देश में सिर्फ 11 फीसदी लोग ही रोज योग करते हैं जबकि 14 फीसद लोग कभी-कभी योग कर लेते हैं। सीधे-सीधे कहें तो देश में 75% से ज्यादा लोगों ने कभी योग किया ही नहीं जो दिखाता है कि सिर्फ एक चौथाई आबादी तक ही योग की पहुंच है।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Jun 17, 2025 9:28 IST, Updated : Jun 17, 2025 9:28 IST
बाबा रामदेव
Image Source : SOCIAL बाबा रामदेव

देश में 3 दिन बाद, तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर योग पोज वाली तस्वीरों की बाढ़ आने वाली है। हैश टैग योग दिवस ट्रेंड करने वाला है। भले, बहुत से लोगों के लिए अब भी, योग जीवनशैली का हिस्सा ना हो। लेकिन 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर एकबार फिर योग को शोकेस करने की रेस होगी। जबकि असली फायदा दिखावे से नहीं, करने से होगा, योग को लाइफ स्टाइल का हिस्सा बनाने से होगा। आयुष मंत्रालय की स्टडी के मुताबिक, पिछले 10 साल में योग से 38% लोग तनाव-मोटापा भगाने में कामयाब रहे। करीब 15% लोगों को पेट की गंभीर समस्याओं से छुटकारा मिला। स्टडी में 25% लोगों ने ये कहा कि योग से उनकी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ी है और ये हाल तब है, जब देश के 60% लोग प्रॉपर योगाभ्यास करना जानते ही नहीं। 

बात जब रोजाना अभ्यास की आती है तो ये आंकड़ा निराश करने वाला है। देश में सिर्फ 11 फीसदी लोग ही रोज योग करते हैं जबकि 14 फीसद लोग कभी-कभी योग कर लेते हैं। सीधे-सीधे कहें तो ये कि देश में 75% से ज्यादा लोगों ने कभी योग किया ही नहीं जो दिखाता है कि सिर्फ एक चौथाई आबादी तक ही योग की पहुंच है।  इसके बाद भी सेहत को लेकर कॉन्ट्रिब्यूशन 38% है। अब आप समझ जाइए कि खास मौके पर योगिक सेल्फी की जगह, योग को सेल्फ लाइफ का हिस्सा बनाते हैं तो कितना फायदा होगा। बीमारियां दूर होगी, तो देश कितनी तरक्की करेगा। तो इस बार सिर्फ सेल्फी नहीं सेहत के लिहाज से भी सोचिए। अगर आप ये सोच रहे हैं कि योग कैसे करें, योगाभ्यास तो हमें आता ही नहीं तो उसके लिए विश्व प्रसिद्ध योगगुरु स्वामी रामदेव हैं ना जो आपको आज अगले 40 मिनट योग का प्रोटोकॉल स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं।

योग की 'ABCD' 

  • सही तरीके से योग ना करना

  • ब्रीदिंग पर ध्यान ना देना

  • नहीं मिलेगा योग का फायदा

दूर होगा कंफ्यूजन 

  • सांस कैसे लेनी है ?

  • कितनी देर पहले खाना खाएं ?

  • कितनी देर योग करें ?

  • कौन से आसन नहीं करने ?

  • खिंचाव आने पर क्या करें ?

  • प्राणायाम का सही तरीका 

दिल के मरीज़ ना करें 

  • चक्रासन 

  • हलासन 

  • सर्वांगासन

  • शीर्षासन

  • कपालभाति धीरे करें

  • भस्त्रिका धीरे करें

हाई बीपी वाले ना करें

  • दंड-बैठक

  • शीर्षासन

  • सर्वांगासन

  • योग क्षमता के हिसाब से करें 

सर्वाइकल के मरीज ना करें

  • गर्दन को आगे ना झुकाएं

  • आसन में झटके से वापस ना आएं

  • चक्कर आने पर रुक जाएं

  • पवनमुक्तासन में सिर ना उठाएं

  • कपालभाति धीरे-धीरे करें 

स्लिप डिस्क में ना करें

  • पादहस्तासन

  • त्रिकोणासन 

  • उत्तानपादासन

आदत में शामिल करें

  • एलोवेरा-गिलोय जूस 

  • हल्दी वाला दूध 

  • जीरा,धनिया,सौंफ,मेथी

  • अजवाइन का पानी 

हेल्दी लाइफ स्टाइल 

  • खूब पानी पीएं 

  • स्ट्रेस, टेंशन कम लें

  • खाना समय से खाएं

  • जंक फूड ना खाएं

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement