Saturday, April 27, 2024
Advertisement

केरल में कोरोना वायरस के 16,848 नये मामले सामने आये, 104 और लोगों की मौत

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 104 और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 15,512 हो गयी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि महामारी के 16,848 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 20, 2021 20:27 IST
16,848 fresh COVID cases in Kerala, TPR rises close to 12 pc- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से 104 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,512 हो गयी है। 

तिरूवनंतपुरम: केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 104 और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 15,512 हो गयी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि महामारी के 16,848 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में इस बीमारी से 12,052 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 30,45,310 हो गयी है। 

बयान में कहा गया है कि राज्य में 1,26,398 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। बयान के अनुसार, नये संक्रमितों में 109 स्वास्थ्यकर्मी हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,41,431 नमूनों की जांच की गयी और संक्रमण दर 11.91 फीसदी रही।

वहीं, एक और व्यक्ति के जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस संक्रमण के 38 मामले सामने आये हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने एक बयान में कहा कि जांच में तिरुवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पायी गयी। 

उनके अनुसार इस संबंध में तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था। मंत्री ने बताया कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य फिलहाल संतोषजनक है तथा आठ मरीज उपचाराधीन हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement