Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

बिहार में 10वीं की 42 हजार कापियां स्ट्रांग रूम से गायब, पुलिस जांच में जुटी

बिहार में गोपालगंज के एस़ एस़ बालिका विद्यालय के स्ट्रांग रूम से 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई हैं और इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 19, 2018 18:08 IST
Bihar board- India TV Hindi
Bihar board

पटना: बिहार में गोपालगंज के एस़ एस़ गर्ल्स स्कूल के स्ट्रांग रूम से 10वीं की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई हैं और इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बीच विपक्षी पार्टी के नेता ने भी इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पुलिस के अनुसार, एस़ एस़ गर्ल्स स्कूल में नवादा जिले की 10वीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था। इसी क्रम में जब कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की मांग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा की गई तो स्ट्रांग रूम से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब पाई गईं।

इस मामले में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 17 जून को गोपालगंज नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। गोपालगंज नगर पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस सिलसिले में विद्यालय के आदेशपाल और रात्रि प्रहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 10वीं का परीक्षा परिणाम 20 जून को घोषित किया जाना है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शमिल हुए थे। इनके लिए 1426 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बिहार विधनासभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया, "कल बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट आना है, लेकिन आज ही शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के ईमानदार नीतीश परस्त अधिकारियों को पता चला कि दसवीं बोर्ड की 42 हजार कापियां गायब हैं और कल 20 जून को रिजल्ट घोषित करना है। अब फर्जी सुशासन में फर्जी परिणाम बनेगा।" (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement