Friday, April 26, 2024
Advertisement

बिहार: क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने RJD विधायक से की हाथापाई, मामला दर्ज

बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने बेलहर के राजद विधायक रामदेव यादव के साथ हाथापई की।

IANS Reported by: IANS
Published on: May 25, 2020 21:18 IST
बिहार: क्वारंटाइन...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बिहार: क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने RJD विधायक से की हाथापाई, मामला दर्ज

बांका: बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने बेलहर के राजद विधायक रामदेव यादव के साथ हाथापई की। आरोप है कि उनके अंगरक्षक के साथ मारपीट की गई और हथियार छीनने की भी कोशिश की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांवरिया धर्मशाला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर के प्रवासी सेंटर में असुविधाओं को लेकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़क पर उतरे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विधायक के साथ प्रवासी मजदूर उलझ गए और हाथापाई की। अंगरक्षक के साथ मारपीट का भी आरोप है।

बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विधायक को वहां से निकालकर गंतव्य की ओर रवाना किया।

कटोरिया के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि विधायक के अंगरक्षक संजीव कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी कटोरिया थाना में दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement