Friday, March 29, 2024
Advertisement

Amit Shah virtual rally: आज अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करेंगे जनसंवाद रैली, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कोरोना संकट के बीच आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 07, 2020 10:51 IST
Amit Shah, virtual rally, bihar assembly elections 2020- India TV Hindi
Image Source : PTI । FILE PHOTO BJP leader Amit Shah will address virtual rally today for bihar assembly elections 2020

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कोरोना संकट के बीच आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने इस वर्चुअल रैली को 'बिहार-जनसंवाद' नाम दिया है। यह वर्चुअल रैली बीजेपी के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा। 

अमित शाह की वर्चुअल रैली के दौरान पटना में बीजेपी दफ्तर में सभाकक्ष में बिहार बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे और अमित शाह का भाषण सुनेंगे। अमित शाह का भाषण लाइव सुनने और सुनाने की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। बीजेपी ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा पार्टी के सीनियर नेताओं के बड़े बड़े कट आउट लगाए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर दफ्तर में अंदर जाने के लिये सर्किल भी बनाये गए हैं।

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है। संभावना है कि शाह आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे। आज शाम बिहार बीजेपी कार्यालय में मंच सजेगा जहां प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील मोदी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

Amit Shah Virtual rally

Image Source : INDIA TV
Amit Shah Virtual rally

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे अमित शाह आम लोगों से संवाद करेंगे। इस वर्चुअल रैली में श्रोताओं की संख्या एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। बीजेपी ने इस रैली को लेकर खास तैयारियां की हैं। रैली को असली लुक देने के लिए 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए हैं। ये एलईडी स्क्रीन खास उनलोगों के लिए हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। यह वर्चुअल रैली भी आम रैली जैसी ही दिखेगी।

बीजेपी नेताओं ने अमित शाह का भाषण सुनाने की पूरी तैयारी कर रखी है। हर विधानसभा क्षेत्र में 4-5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार में इस साल नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ गठबंधन है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज प्रस्तावित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग और फेसबुक लाइव के माध्यम होने वाली वर्चुअल रैली के विरोध में आरजेडी 'गरीब अधिकार दिवस' और वामदल, 'विश्वासघात-धिक्कार दिवस' के तौर पर मनाएंगे।

राज्य के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी ऑनलाइन रैली करने का ऐलान किया है। पार्टी ने ऐलान किया कि 7 जून से लेकर 13 जून के बीच हर दिन नीतीश अलग-अलग जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे। इसमें फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से वह हर दिन अलग-अलग जिलों के लोगों से जुड़ेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement