नई दिल्ली: बच्चों की रचनात्मक लेखन क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जुलाई से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए अभिव्यक्ति श्रृंखला आयोजित कर रही है, जिसमें देश की महान विभूतियों के योगदान के साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दे, ग्रामीण एवं शहरी समाज, देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्र अपने विचार को विभिन्न रूपों में व्यक्त करेंगे।
सीबीएसई की एक अधिकारी ने भाषा से कहा कि सीबीएसई की अभिव्यक्ति श्रृंखला 2015..16 जुलाई से शुरू हो रही है और इसके तहत हर महीने के दूसरे शुक्रवार और शनिवार को इसका आयोजन किया जायेगा।
अभिव्यक्ति श्रृंखला के तहत विषय हर महीने के बुधवार को वेबसाइट www.cbseacademic.in पर अपलोड किये जायेंगे।
अभिव्यक्ति श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को तीन कक्षा वर्गो में बांटा गया है। इसमें पहले वर्ग में पहली से पांचवी कक्षा के छात्र, दूसरे वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा और तीसरे वर्ग में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र आयेंगे।
इसके तहत छात्र दिये गए विषयों पर निबंध, कविताओं आदि के रूप में अपनी बात रख सकते हैं। इसे आनलाइन, आफलाइन और मोबाइल एप्प के जरिये भी जमा किया जा सकता है।