Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. काजू के जन्म के पहले भारती सिंह ने लिया था ये बड़ा फैसला, खराब सेहत पर छलका दर्द, बताई वजह

काजू के जन्म के पहले भारती सिंह ने लिया था ये बड़ा फैसला, खराब सेहत पर छलका दर्द, बताई वजह

काजू के जन्म से पहले भारती सिंह ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि लगातार काम और सेहत बिगड़ने के कारण दूसरे बच्चे के लिए यह फैसला लेना जरूरी हो गया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 28, 2025 08:05 pm IST, Updated : Dec 28, 2025 08:05 pm IST
Bharti Singh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM LOL LIFE OF LIMBACHIYAA भारती सिंह

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे काजू को जन्म दिया, जिसका जश्न उनके घर और लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर मनाया गया। खुशनुमा माहौल के बीच अब भारती ने अपना एक नया यूट्यूब वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह काजू के जन्म से पहले काम से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती थी। जी हां, भारती सिंह अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले यह फैसला लिया था और यह सलाह उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें दी थी। लाफ्टर शेफ्स की होस्ट ने ब्रेक लेने की वजह भी बताई है।

काजू के जन्म से पहले भारती सिंह का ऐसा था हाल

काजू के जन्म से पहले भारती सिंह ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि लगातार काम और सेहत बिगड़ने के कारण दूसरे बच्चे के लिए यह फैसला लेना जरूरी हो गया और हर्ष लिम्बाचिया नहीं चाहते की उन्हें कोई तकलीफ हो। उन्होंने वीडियो में आगे यह भी कहा कि वह काम से सिर्फ कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहती है क्योंकि उन्हें काम करना बहुत पसंद है। हालांकि, वह अपनी सेहत और परिवार पर ध्यान देना चाहती थीं, ताकि दूसरे बच्चे के जन्म से पहले खुद को बेहतर तरीके से संभाल सकें। प्रेग्नेंसी के दौरान भारती सिंह को पता चला था कि उनका शुगर लेवल बढ़ गया है, जिसे बच्चे के हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ेगा। बता दें कि उन्होंने यह वीडियो काजू के जन्म से पहले बनाया था, लेकिन शेयर उसके भव्य स्वागत के बाद किया है।

भारती सिंह ने काम से क्यों लिया ब्रेक

भारती सिंह ने वीडियो में कहा, 'फाइनली मैं आ गई हूं...  लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर। मुझे कभी-कभी डर लगता है, हर्ष बोलता है काम छोड़ दें।' इसके बाद अपने पति की पुरानी वीडियो दिखाती है, जिसमें वह कहते हैं, 'मेरे को लगा रहा है इस बार थोड़ा आराम लेना चाहिए।' इसके बाद भावुक होते हुए भारती आगे कहती हैं, 'अब डर भी लग रहा है... सच्ची डर लग रहा है अभी कि अभी क्या होगा, जो भी होगा अच्छा होगा आप लोग साथ में हो और यश थोड़े दिन के लिए काम छोड़ना पड़ेगा।'

भारती सिंह हुईं भावुक

दौलत-शोहरत और काम के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, 'काम मतलब, पैसे की बात नहीं है। भगवान की दया से खूब कमाया है... मैं इसलिए काम करती हूं क्योंकि मुझे घर पर अच्छा नहीं लगता है और ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे नहीं पता की मेरा बच्चा कैसे होगा। मुझे लेबर पेन कभी भी हो सकता है... अब मैं चाहती हूं कुछ भी हो अच्छे से हो जाए।'

ये भी पढे़ं-

'टॉक्सिक' में कियारा आडवाणी के बाद हुई इस हसीना की एंट्री, पहला लुक आया सामने, यश की फिल्म में निभाएंगी ये रोल

घर पर हो रहे हैं बोर? देख डालिए साउथ की ये धांसू फिल्में, मूड हो जाएगा फ्रेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement