Friday, April 19, 2024
Advertisement

Chamoli: बड़ी टनल को 70 मीटर तक खोला गया, फंसे हुए हैं 30 लोग

 ITBP देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर की DIG अपर्णा कुमार ने बताया कि बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं। यहां कल से 30-40 कर्मी फंसे हुए हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 08, 2021 10:31 IST
Chamoli news tunnel rescue operation itbp army latest news Chamoli: बड़ी टनल को 70 मीटर तक खोला गया,- India TV Hindi
Image Source : PAWAN NARA & ANI Chamoli: बड़ी टनल को 70 मीटर तक खोला गया, फंसे हुए हैं 30 लोग

चमोली. रविवार को चमोली में प्रकृति ने अपना रौद्र रुप दिखाया। ग्लेशियर टूटने के बाद हुई भीषण तबाही के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यहां टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए ITBP, भारतीय सेना, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ संयुक्त अभियान चला रही हैं। भारतीय सेना ने बताया कि इंजीनियरिंग टास्क फोर्स सहित सेना के कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद, सुरंग का मुंह साफ किया गया। जनरेटर और सर्च लाइट लगाकर रात भर earthmovers के साथ काम जारी रखा गया। फील्ड अस्पताल घटना स्थल पर चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है।

पढ़ें- Uttrakhand Glacier Burst: पहले प्रोजेक्ट से 32 और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता- DGP

भारतीय सेना ने जानकारी दी कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर सुबह से पहले ही अपनी टीमों के साथ बचाव कार्य में जुट गए हैं। हिमस्खलन के खतरे का पता लगाने के लिए ऊंचे इलाकों की टोह ली जा रही है। ITBP देहरादून के सेक्टर हेडक्वार्टर की DIG अपर्णा कुमार ने बताया कि बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं। यहां कल से 30-40 कर्मी फंसे हुए हैं। आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना यहां संयुक्त ऑपरेशन कर रही है।

पढ़ें- Chamoli Rescue Operation: चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड पुलिस के DGP अशोक कुमार ने बताया कि ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं। इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं। तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया। बड़ी टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है। टनल का मलबा बाहर निकाला जा रहा है, इस काम में सेना की टीम लगी हुई है। मुझे उम्मीद है कि टनल शाम तक खुल जाएगी। बता दें कि कल की घटना के बाद अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है और अलग-अलग स्थानों से 14 शव बरामद किए गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement