Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया 'हाहाकार'! 24 घंटे में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज, एक्टिव मामले- 11 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 52 हजार 879 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान देश में 839 लोगों की मौत हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए कए आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामले 11 लाख के पार पहुंच गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 11, 2021 10:08 IST
coronavirus cases in india today active cases crosses 11 lakh mark कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया 'हाह- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया 'हाहाकार'! 24 घंटे में मिले डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज, एक्टिव मामले- 11 लाख के पार

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान आठ सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी इस बीमारी की वजह से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 52 हजार 879 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान देश में 839 लोगों की मौत हुई। हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए कए आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामले 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले 11 लाख 8 हजार 087 हैं। वहीं पिछले साल से अबतक 1 करोड़ 20 लाख 81 हजार 443 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं, जबकि नई मौतों के बाद कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 हो गया है।

महाराष्ट्र में 55,411 नए मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,411 नये मामले सामने आये और राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,43,951 पहुंच गयी वहीं संक्रमण से एक दिन में 309 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 57,638 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 5,36,682 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एक दिन में कुल 53,005 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी और इस तरह महाराष्ट्र में अब तक कुल 27,48,153 लोग संक्रमण के प्रकोप से उबर चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 12,787 नए मामले
उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,787 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 48 लोगों की मौत हो गई। पर मुख्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य, अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,787 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,76,739 हो गई है। उन्होंने बताया कि महामारी से और 48 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़ कर 9,085 पहुंच गई। प्रसाद के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,207 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से घर भेज दिया गया और अब तक कुल 6,08,853 संक्रमितों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

दिल्ली में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक सभाओं पर रोक
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शनिवार को सख्त पाबंदियों की घोषणा की। मेट्रो, डीटीसी एवं क्लस्टर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अलावा शादी समारोह में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी कॉलेज, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement