नई दिल्ली: मोदी सरकार के दो साल के कामकाज का जायजा लेने के लिए देश के नंबर एक चैनल इंडिया टीवी ने मेगा कान्क्लेव शो संवाद का आयोजन किया, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से वांछनीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी।
वहीं दूसरी तरफ जब यह शो भावुक बहस की तरफ बढ़ रहा था और एक एक करके लोग अपनी-अपनी बात रख रहे थे तभी विचार विमर्श के दौरान दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं राष्ट्रीय मीडिया की बड़ी सुर्खियां बन गईं।
संवाद से निकली कुछ बातें जो राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बन गईं
- 26 मई से पहले जनता के सामने होगी नई शिक्षा नीति: केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी
- इस साल के अंत तक राम मंदिर का काम शुरु, साल 2017 के अंत तक जम्मू-कश्मीर से हटा ली जाएगी धारा 370: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी
- विदेशी खातों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत: स्वामी रामदेव ने सरकार से कहा
- काले धन का पता लगाने को हरसंभव प्रयास जारी: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
- कांग्रेस और आप नेताओं ने भाजपा सरकार में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सवाल पूछे
- कोई भी राजनेता अगले 100 सालों तक अपने परिजनों को प्राकृतिक संसाधनों का आवंटन नहीं कर सकता: ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल
- यूपीए सरकार के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इशरत जहां मामले में बदनाम करने की कोशिश हुई लेकिन वो असफल रहे: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
इस बड़े शो के अधिकांश हिस्से को खुद इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने होस्ट किया, जबकि कुछ हिस्सों को इंडिया टीवी के सीनियर न्यूज एंकर्स ने होस्ट किया। गीतकार, स्क्रीन रायटर और एड गुरु प्रसून जोशी ने भी अपने कविता के माध्यम से इस राजनीतिक बहस में अपना अहम योगदान देने की सार्थक कोशिश की।
वेलकम एड्रेस:
वेलकम एड्रेस में रजत शर्मा ने मौजूदा सरकार के दो साल के प्रदर्शन, उनके चुनाव पूर्व वादों और जनता की उम्मीदों के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने रखीं। वहीं उन्होंने प्रतिपक्ष के असहिष्णुता और बदले के राजनीति वाले अहम बिंदुओं को भी उल्लेख किया।
संवाद में किस किस ने लिया हिस्सा:
इस संवाद में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान के साथ साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, योग गुरु स्वामी रामदेव, कांग्रेस सांसद और पूर्व अभिनेता राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, आप नेता कुमार विश्वास, सांसद मौलाना मुहम्मद मदनी, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, जदयू नेता और सांसद के सी त्यागी ने शिरकत की।
वहीं दर्शकों में भी कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, जगदीश टाइटलर, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, फिल्मकार मधुर भंडारकर, अशोक पंडित और गायिका मालिनी अवस्थी प्रमुख रहीं।
इंडिया टीवी की मैनेजिंग डॉयरेक्टर रितु धवन ने इंडिया टीवी के संवाद कार्यक्रम की बड़ी सफलता पर कहा, “हम काफी खुश और संतुष्ट हैं सिर्फ इसलिए नहीं कि हमने एक बार फिर से शीर्ष पायदान पर भागीदारी और निष्पादन के मामले में मानकों को और ऊंचा करने में सफल रहे हैं, जिसके लिए इंडिया टीवी के सभी शो जाने जाते हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि हमने हमने अपने दर्शकों के सामने एक बेहतर कांटेट पेश किया जिसके लिए हम हमेशा प्रयास करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही ऐसी ही कुछ और पहलों के बारे में सोच रहे हैं।