Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में सत्ता को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई पर बोले न्यायमूर्ति सीकरी- हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए

कर्नाटक में सत्ता को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई पर बोले न्यायमूर्ति सीकरी- हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए

न्यायालय में आज की सुनवाई शुरू होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शनिवार को परेशान करने को लेकर पीठ से माफी मांगी क्योंकि यह छुट्टी का दिन होता है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 19, 2018 04:18 pm IST, Updated : May 19, 2018 04:18 pm IST
सुप्रीम कोर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: कर्नाटक में सत्ता को लेकर विवाद पर सुनवाई पूरी करते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज कहा , ‘‘अब , हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए।’’ शीर्ष न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति ए . के . सीकरी ने जब मजाकिया अंदाज में यह टिप्पणी की , तब पूरा अदालत कक्ष ठहाकों से गूंज उठा। 

कांग्रेस ने तीन बार विधायक चुने जा चुके के . जी . बोपैया ( भाजपा ) को कर्नाटक विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद न्यायालय का रूख किया था। हालांकि , परंपरागत रूप से अस्थाई अध्यक्ष सदन का सबसे लंबे समय से सदस्य रहने वाला व्यक्ति होता है। न्यायालय में आज की सुनवाई शुरू होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शनिवार को परेशान करने को लेकर पीठ से माफी मांगी क्योंकि यह छुट्टी का दिन होता है। 

अपने भद्र व्यवहार को लेकर जाने जाने वाले न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा , ‘‘ हमें अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाना है। इस पर सिब्बल ने कहा , ‘‘ हम आपको कभी परेशान नहीं करते लेकिन यह करने के सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि स्थापित सिद्धांतों का पालन नहीं किया जा रहा। ’’ न्यायालय ने जब अपना आदेश सुनाना शुरू किया , तब कांग्रेस - जद ( एस ) की ओर से संयुक्त रूप से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से हल्के - फुल्के अंदाज में कहा , ‘‘ हमें आशा है कि हम आपको ( न्यायाधीशों को ) रविवार को परेशान नहीं करेंगे। ’’ इस पर न्यायमूर्ति सीकरी ने तुरंत कहा , ‘‘ हम भी इसी की चर्चा कर रहे हैं। हमें भी यही आशंका है। ’’ 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement