IND vs NZ Live Streaming: राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है, ऐसे में अब उनकी नजरें दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया की उस जीत में असली हीरो विराट कोहली रहे थे।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम करना चाहेगी वापसी
न्यूजीलैंड की बात करें तो उनकी टीम इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेगी। पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के अनुभवी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब उनकी टीम इस मैच में वापसी करके जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। दूसरे वनडे मैच में भी हर किसी की नजरें पहले वनडे मैच की तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली हैं। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं?
IND vs NZ: कब और कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले होगा। फैंस इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री में देख सकते हैं।
फ्री में कैसे देख पाएंगे इस मैच को Live
अगर आपको भारत बनाम दूसरा वनडे मैच फ्री में देखना है तो इसके लिए आपके स्मार्टफोन में जियो हॉटस्टार ऐप का होना जरूरी है। अगर आपके स्मार्टफोन में ये ऐप है तो आपको इस मैच को देखने के लिए सिर्फ डाटा खर्च करना होगा। आप डाटा खर्च करके आसानी से इस मैच का लुत्फ होने फोन पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट
ICC Rankings: दूसरे वनडे से पहले कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की रैंकिंग, धमाकेदार होगा दूसरा मुकाबला
IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट