Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: 7 साल की बेटी, पत्नी समेत शख्स ने जहर खाकर की खुदकुशी, पिता से प्रोपर्टी पर था विवाद

दिल्ली: 7 साल की बेटी, पत्नी समेत शख्स ने जहर खाकर की खुदकुशी, पिता से प्रोपर्टी पर था विवाद

घटना के समय चार साल का बेटा कीर्तन में गया हुआ था इस घटना में अब बस वो ही जीवित बचा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 27, 2018 10:25 IST
आत्महत्या करने वाले...- India TV Hindi
आत्महत्या करने वाले विक्की उनकी पत्नी और बेटी की तस्वीर।

दिल्ली: साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 35 वर्षीय विक्की नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी 7 साल की बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना वाले दिन विक्की का अपने पिता से प्रोपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके कुछ देर बाद उसने परिवार के साथ जहर खाकर जान दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार विक्की का अपने पिता से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हुआ था। वह अपने पिता से अपने घर का फर्स्ट फ्लोर मांग रहा था लेकिन उसके पिता ने कहा कि मैं जीते जी तुमको यह फ्लोर नहीं दूंगा।

इस समय विक्की ही इस फ्लोर पर रहता है लेकिन उसके पिता इस फ्लोर को उसके नाम करने को राजी नहीं थे उसके पिता ने साफ कर दिया था कि वो जीते जी इस फ्लोर को उसके नाम नहीं करेंगे। इसके बाद उसने अपने पिता को सुसाइड करने की धमकी दी थी। जब विक्की ने धमकी दी तो पिता ने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया कि मेरे बेटे ने मरने की धमकी दी है। लेकिन पुलिस काफी देर बाद आई तब तक पता कि उसने जहर खा लिया है। सभी को ओखला अस्पताल में ले गए जहां मृत घोषित किए दिया। विक्की का एक चार साल का बेटा भी था घटना के समय वो कीर्तन सुनने गया था। अब उसकी परवरिश का जिम्मेदारी उसके दादा-दादी  पर रहेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement