Sunday, May 05, 2024
Advertisement

मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए, अभिव्यक्ति की आजादी अहम: PM

प्रेस काउंसिल के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए। अभिव्यक्ति की आजादी अहम है। इमरजेंसी के दौरान मीडिया की आवाज दबाई गई।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 16, 2016 16:35 IST

PM Modi

Image Source : PTI
PM Modi

  • प्रेस कॉउंसिल के पचास साल पूरे हो चुके है । लेकिन बीच में ऐसा कालखंड भी आया जब इसे समाप्त कर दिया गया था। 
  • ये एक व्यवस्था है। प्रेस की कठिनाई को दूर करने के लिए।
  • पुराने युग में ऐसी चुनौतियां नहीं थी जो कि इस युग में। पहले के पत्रकारों को इतना समय मिलता था कि वो रिपोर्ट फ़ाइल करने के बाद अगर उन्हें लगता था कि ये शब्द ठीक नहीं है तो बदलवाते थे, उसे सुधारते थे।
  • आज के लोगों के पास इतना समय और अवसर नहीं। स्पर्धा है, तेज गति है। तेजी से बदलाव आया है।
  • महात्मा गांधी कहते थे कि अनियंत्रित लेखनी संकट पैदा कर सकती है लेकिन बाहरी नियंत्रण तबाही ला सकती है। 
  • आत्मावलोकन कठिन काम है। 
  • जब मैं दिल्ली में रहता था। उन दिनों कंधार की घटना हुई थी। परिवार के लोग जो जुलूस निकाल रहे थे। जितना ये सब दिखता था, आतंकवादियों का हौसला बढ़ता था। तब मीडिया के लोगों ने आपस में बैठकर अपने बाल नोचे थे। 
  • दूसरा अवसर 26/11 का था। तब भी लोग बैठे थे लेकिन इतने व्यूज आये । 
  • गलती सबसे होती है। हमसे, आपसे । आपस में बैठकर लगातार चर्चा होनी चाहिए। लेकिन बाहरी नियंत्रण नहीं होना चाहिए। 
  • इमरजेंसी में प्रेस कॉउंसिल को ख़त्म कर दिया था। 
  • सरकार में भी जानकारी देने के तरीके में भी बदलाव होनी चाहिए। दुर्भाग्य की बात है सरकार में भी सेलेक्टिव लीक की बीमारी लग जाती है। 
  • मीडिया और सरकार के बीच टू वे चैनल होना चाहिए। 
  • किसी भी व्यक्ति की हत्या दर्दनाक है लेकिन अगर मीडिया वाले की हत्या इसलिए हो कि वो खबर उजागर कर रहे हों तो ये बेहद गंभीर बात है। मीडिया वालों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। मैंने मुख्यमंत्री की बैठक में भी इसे उठाया था। 
  • सत्य को दबाने की ये कोशिश हो सकती है। 
  • स्वच्छ्ता अभियान को लेकर मीडिया की भूमिका की तारीफ की।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement