Monday, May 06, 2024
Advertisement

वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

कोरोना वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।अमृतसर जिला प्रशासन ने कोविड डोज न लेने वाले सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 15, 2021 22:13 IST
वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

अमृतसर (पंजाब): कोरोना वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, अमृतसर जिला प्रशासन ने कोविड डोज न लेने वाले सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सरकारी कर्मचारी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसकी आमदन को रोक लिया जाएगा। 

वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

Image Source : INDIA TV
वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

गौरतलब है कि, अमृतसर जिला प्रशासन की तरफ से जिला खजाना दफ्तर के द्वारा सभी सरकारी विभागों के मुखियों के पास से उन कर्मचारियों का डाटा मंगवाया जा रहा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लीह और जिन्होंने नहीं लगवाई है। जिन सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवा ली है, उनको सर्टिफिकेट दिखाना होगा। डीसी ने कहा कि एक बार फिर से कुछ देशों में और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके साथ अलर्ट रहने की जरूरत है और सबी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना जरूरी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement