Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

पाकिस्तान में भारतीय राजनियकों को किया जा रहा हैं परेशान, भारत ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई

भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक नोट वर्बेल जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को फिर से परेशान कर रही हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 18, 2019 23:22 IST
Pakistani agencies are harassing and tailing Indian diplomats in Islamabad again- India TV Hindi
Pakistani agencies are harassing and tailing Indian diplomats in Islamabad again

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक नोट वर्बेल जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को फिर से परेशान कर रही हैं। भारत ने मार्च के महीने से उदाहरणों को सूचीबद्ध किया है और पाकिस्तान से इस मामले की जांच करने को भी कहा है। 

पाकिस्तान द्वारा भारतीय राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें पहले भी कई बार आती रही है। इससे पहले पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की अनुमति होने के बाद जाने से रोका गया था। इसके अलावा एक घटना में एक भारतीय राजनयिक का पीछा किया गया और गाड़ी रोक कर बदसलूकी की गई थी। भारतीय राजनयिकों के परिवारों को भी परेशान किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement