Thursday, May 02, 2024
Advertisement

आयरलैंड पहुंचे पीएम मोदी, 60 साल बाद पहुंचा पहला भारतीय प्रधानमंत्री

डबलिन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयरलैंड की एक दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर आज यहां पहुंचे। मोदी को आयरलैंड के बाद अमेरिका जाना है। पिछले 60 वर्षो में आयरलैंड की यात्रा पर आने पर मोदी भारत के पहले

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: September 23, 2015 17:51 IST
60 साल बाद पहली बार,...- India TV Hindi
60 साल बाद पहली बार, भारतीय पीएम आयरलैंड पहुंचा

डबलिन:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आयरलैंड की एक दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर आज यहां पहुंचे। मोदी को आयरलैंड के बाद अमेरिका जाना है। पिछले 60 वर्षो में आयरलैंड की यात्रा पर आने पर मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। आयरलैंड में मोदी डबलिन सिटी सेंटर के सरकारी भवन में प्रधानमंत्री इंडा केनी के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद केनी, मोदी के सम्मान में कामकाजी भोज का आयोजन करेंगे। यात्रा के बारे में मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, हम आने वाले वर्षो में आयरलैंड के साथ आर्थिक संबंधों और लोगों के बीच सम्पर्क को और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं।

भारत और आयरलैंड के बीच संबंध स्वतंत्रता के बाद से ही हैं और साल 2013 में दोनों देशों के बीच वस्तु और सेवाओं का कुल कारोबार 2.48 अरब यूरो था। आयरलैंड से निर्यात होने वाले महत्वपूर्ण उत्पादों में कम्प्यूटर हार्डवेयर, साफ्टवेयर, फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल्स, मशीनरी आदि शामिल हैं। दूसरी ओर भारत से उस देश को होने वाले निर्यात में कपड़ा, परिधान, फर्मास्यूटिकल्स, हल्के इंजीनियरिंग उत्पाद और केमिकल्स आदि शामिल है। आयरलैंड में जिन महत्वपूर्ण भारतीय कंपनियों की मौजूदगी है, उनमें वोकहार्ट, सन फार्मा,

रियलांस जेनेमेडिक्स और फस्र्ट सोर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल और विप्रो जैसी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियां शामिल हैं। सरकारी स्तरीय बातचीत के बाद प्रधानमंत्री आयरलैंड में एक विशेष समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे जिसकी मेजबाजी डबलिन में होटल डबल ट्री हिल्टन कर रहा है। आयरलैंड में भारतीय मूल के करीब 26 हजार लोग रहते हैं जिनमें से करीब 17 हजार भारतीय नागरिक हैं। इनमें काफी संख्या में समुदाय के लोग स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डाक्टर, नर्स के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा कुछ अन्य सूचना प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement