Thursday, May 02, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: July 17, 2021 19:16 IST
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : ANI/FILE छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शनिवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। जिले के पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगवाही गांव के निकट ट्रक और वाहन में हुई टक्कर में बोड़ला क्षेत्र के नायब तहसीलदार सतीश कृशान तथा उनके दो साथियों राधाकृष्ण बढ़ाई और देवाशीष की मौत हो गई। हादसे में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नायब तहसीलदार कृशान अपने अन्य सहयोगियों के साथ धवईपानी गांव गए थे। वापसी के दौरान जब सुबह वे पगवाही गांव पहुंचे तब उनके वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें नायब तहसीलदार और तीन अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement