Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल: दक्षिणी 24 परगना जिले में निर्माणाधीन पुल गिरा, सूबे में एक महीने के अंदर तीसरी घटना

पश्चिम बंगाल: दक्षिणी 24 परगना जिले में निर्माणाधीन पुल गिरा, सूबे में एक महीने के अंदर तीसरी घटना

दक्षिणी 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल गिर गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 24, 2018 11:58 am IST, Updated : Sep 24, 2018 12:01 pm IST
Under-construction bridge collapses in South 24 Parganas of West Bengal- India TV Hindi
Under-construction bridge collapses in South 24 Parganas of West Bengal

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से एक और पुल के गिरने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

दक्षिणी 24 परगना के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट वाई. रत्नाकर राव ने बताया, 'इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह दुर्घटना सोमवार की सुबह हुई है। हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर एक टीम रवाना कर दी गई है।

आपको बता दें कि सितंबर महीने में यह सूबे में पुल गिरने की तीसरी घटना है। सबसे पहले 4 सितंबर को दक्षिणी कोलकाता में एक पुल के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 अन्य घायल हो गए थे। वहीं, 7 सितंबर को उत्तरी बंगाल के सिलिगुड़ी में एक पुराने पुल के गिरने से एक ट्रक ड्राइवर जख्मी हो गया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement