Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत में कोरोना से हाहाकार! 24 घंटे में 27 मौतें, 6 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5,31,091 हो गई है। 24 घंटे में दिल्ली में छह मौतें हुईं। वहीं, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: April 15, 2023 16:26 IST
covid ward- India TV Hindi
Image Source : PTI कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य कर्मी

नई दिल्ली: देश में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, भारत में कोविड-19 से 27 लोगों की मौत हुई है, जो 6 महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। पिछली बार एक दिन में सबसे अधिक 20 मौतें 15 अक्टूबर, 2022 को हुई थीं। देश में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5,31,091 हो गई है। 24 घंटे में दिल्ली में छह मौतें हुईं।

पिछले 24 घंटे में 10,753 नए केस

महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई। छह मौतें केरल में हुईं। वहीं, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। इससे पहले देश भर में में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए थे।

covid test

Image Source : PTI
कोविड टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा किए गए।

220.66 करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन
संक्रमण से दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,091 हो गई। आंकड़ों में कहा गया है, देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अब तक 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

कोरोना का नया वेरिएंट XBB1.16 है बेहद खतरनाक, बच्चों में तेजी से फ़ैल रहा है यह वायरस, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement