महाराष्ट्र: शिंदे सरकार के गले की फांस बनता जा रहा रिफायनरी प्रोजेक्ट, जमकर बरसे आदित्य ठाकरे, इस तरह साधा निशाना
राष्ट्रीय | 29 Apr 2023, 8:49 PMआदित्य ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रिफाइनरी परियोजना एक विवादास्पद मुद्दा रहा है। यह एक ऐसा फ्लैशप्वाइंट है, जिस पर दोनों बीजेपी सरकारों ने लचीलेपन की जगह कठोरता और सहानुभूति की जगह अहंकार को चुना।'