Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Aap Ki Adalat: 'हमने चोरी छिपे नहीं, सीना जोरी से मारा...', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा क्यों बोले सुधांशु त्रिवेदी?

Aap Ki Adalat: 'हमने चोरी छिपे नहीं, सीना जोरी से मारा...', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा क्यों बोले सुधांशु त्रिवेदी?

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर चलाकर ले लिया है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बातें इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम आप की अदालत में बताई हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 24, 2025 10:39 pm IST, Updated : May 24, 2025 11:06 pm IST
आप की अदालत में सुंधाशु त्रिवेदी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में सुंधाशु त्रिवेदी

Aap Ki Adalat: भाजपा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आप की अदालत कार्यक्रम में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों के जवाब दिए। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिल खोलकर बात की है। बीजेपी सांसद से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने उन पर चोरी छिपे हमला किया है। इस पर आपका क्या कहना है?

हमने सिर्फ आतंकवादियों को मारा

इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि हमने चोरी छिपे नहीं, सीना जोरी से मारा है। ऑपरेशन सिंदूर के चलते हमने सिर्फ आतंकवादियों को मारा है। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हमने सिर्फ उनको (आतंकी) मारा है, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे पाक के कई आतंकी

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा 6-7 मई 2025 की रात 01:05 से 01:30 बजे के बीच शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को निशाना बनाना था, जो भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाते और संचालित करते थे। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों ध्वस्त कर दिया था। भारत के इस हमले में पाकिस्तान के कई आतंकी मार गिराए गए थे।

पहलगाम आतंकी हमले का लिया गया बदला

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। इस आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक सहयोगी संगठन ने ली थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement