Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, याचिका हुई खारिज; जानें क्या था मामला

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, याचिका हुई खारिज; जानें क्या था मामला

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जैकलीन ने सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 22, 2025 04:04 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 04:04 pm IST
जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका।

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में दाखिल फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। 

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वास्तव में आरोपी ने अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला केवल सुनवाई के दौरान निचली अदालत में ही हो सकता है। जबकि जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

जैकलिन किस मामले में हैं आरोपी?

बता दें कि ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक्ट्रेस जैकलिन को आरोपी बनाया है। इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद जैकलिन उससे महंगे गिफ्ट, ज्वैलरी वगैरह ले रही थीं। हालांकि जैकलिन फर्नांडिस ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में न केवल ईडी के मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी, बल्कि निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी थी।

सुकेश चंद्रशेखर कौन है?

सुकेश चंद्रशेखर ठगी का उस्ताद है। वह कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बैंगलोर से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उसे पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, तब उसने एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। बॉलवुड में भी उसकी पहचान तमाम एक्ट्रेस के साथ रही है।

यह भी पढ़ें- 

सात साल के बच्चे को था पेट दर्द, सर्जरी हुई तो डॉक्टरों के भी उड़ गए होश; निकली हैरान कर देने वाली चीजें

पोरबंदर में बड़ा हादसा, सोमालिया जा रही नाव में लगी भीषण आग; मचा हड़कंप

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement