Thursday, July 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केदारनाथ में जिस कंपनी का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, उसके खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, PM मोदी ने CM धामी से की बात

केदारनाथ में जिस कंपनी का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, उसके खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, PM मोदी ने CM धामी से की बात

केदारनाथ में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद सरकार एक्शन में है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आर्यन एविएशन कंपनी की हेलिकॉप्टर शटल सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने सीएम धामी से बात करके हादसे की जानकारी ली है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 15, 2025 18:10 IST, Updated : Jun 15, 2025 22:50 IST
आर्यन एविएशन की सभी सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित।
Image Source : PTI आर्यन एविएशन की सभी सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित।

केदारनाथ में रविवार की सुबह आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो हेलिकॉप्टर में सवार थे। वहीं इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेलिकॉप्टर शटल सेवा का संचालन करने वाली कंपनी आर्यन एविएशन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून 2025 को क्षेत्र में सभी चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर संचालन निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अलावा आर्यन एविएशन के अकाउंटेबल मैनेजर कौशिक पाठक और मैनेजर विकास तोमर के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 10 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इलाके में दो हेलिकॉप्टरों को खराब मौसम के बावजूद उड़ता हुआ पाया गया। इसके दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए कैंसिल कर दिए गए हैं। पीएम मोदी ने भी सीएम धामी से बात कर हादसे की जानकारी ली है।

आर्यन एविएशन की सभी सेवाएं निलंबित

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि आर्यन एविएशन के हेलीकॉप्टर के आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल होने के बाद चार धाम यात्रा के लिए इसके संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। मंत्रालय ने आगे बताया कि मेसर्स ट्रांसभारत एविएशन के दो हेलीकॉप्टर- VT-TBC (PIC: कैप्टन योगेश ग्रेवाल, CPL(H)-1453) और VT-TBF (PIC: कैप्टन जितेन्द्र हरजाई, CPL(H)-1046) समान अनुपयुक्त मौसम स्थितियों में हवा में उड़ते पाए गए। तदनुसार, दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून 2025 को क्षेत्र में सभी चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर संचालन निलंबित कर दिए गए हैं।

सभी हेलिकॉप्टर शटल सेवा पर रोक

दरअसल, केदारनाथ में क्रैश होने वाले हेलीकॉप्टर ने तड़के 05:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरी और 05:18 बजे श्री केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। यह सुबह 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए फिर से रवाना हुआ और 05:30 से 05:45 बजे के बीच गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में पांच यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून को क्षेत्र में चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी। 

पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात

साइप्रस में मौजूद पीएम मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बारे में सीएम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को बताया कि घटना के तुरंत बाद एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई के लिए एक कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement