Sunday, April 28, 2024
Advertisement

दिल्ली की औरंगजेब लेन का नाम बदला, अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जानी जाएगी ये सड़क

देश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में आए मुगल बादशाह के नाम पर रखी गई औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: June 28, 2023 17:22 IST
Aurangzeb Lane, APJ Abdul Kalam Lane, APJ Abdul Kalam Lane Delhi- India TV Hindi
Image Source : ANI FILE औरंगजेब लेन का नाम अब बदल गया है।

नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली में स्थित औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को एलान किया कि अब इस सड़क को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के नाम से जाना जाएगा। NDMC के सदस्यों की बैठक में इस मार्ग का नाम बदलने को मंजूरी दी गयी। NDMC ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है।

‘औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया गया’

NDMC के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में NDMC क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन' करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया। परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है।’ दिल्ली में कुछ सड़कों के नाम बदलने की मांग समय-समय पर उठती रही है, और कई बार इन सड़कों के नाम बदले भी गए हैं।

महाराष्ट्र की सियासत में अचानक हुई औरंगजेब और टीपू सुल्तान की एंट्री
बता दें कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई हैं। महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर अपने व्हाट्सएप ‘प्रोफाइल’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए FIR तक दर्ज कर दी गई। वहीं, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संबोधित एक रैली के दौरान मुगल सम्राट औरंगजेब के महिमामंडन वाले नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement