Monday, April 29, 2024
Advertisement

कर्नाटक में बीजेपी खत्म कर देगी मुस्लिम आरक्षण! बसवराज बोम्मई ने कहा सब कुछ संवैधानिक रूप से करेंगे

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर पार्टी के अंदरूनी लोग राज्य में शिक्षा और सरकारी सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के तहत मुस्लिम आरक्षण को रद्द करने का दबाव बना रहे हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि सरकार जो भी करेगी संवैधानिक रूप से करेगी।

Sushmit Sinha Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published on: October 13, 2022 16:19 IST
Basavaraj Bommai - India TV Hindi
Image Source : PTI Basavaraj Bommai

Highlights

  • कर्नाटक में बीजेपी खत्म कर देगी मुस्लिम आरक्षण
  • बसवराज बोम्मई ने कहा सब कुछ संवैधानिक रूप से करेंगे
  • सूत्रों के हवाले से मिल रही है खबर

कर्नाटक बीजेपी पर एक विशेष धर्म समुदाय को लेकर ये आरोप हमेशा लगते हैं कि वह उनके साथ पक्षपात करती है। चाहे मंदिर का मामला हो या फिर स्कूलों में हिजाब का मामला। इन सभी मामलों में राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगे कि वह मुस्लिम समाज की भावनाओं को दरकिनार कर रही है। इसी तरह से अब खबर आ रही है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर पार्टी के अंदरूनी लोग राज्य में शिक्षा और सरकारी सेवाओं में विभिन्न श्रेणियों के तहत मुस्लिम आरक्षण को रद्द करने का दबाव बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि सरकार जो भी करेगी संवैधानिक रूप से करेगी। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा के बाद से पार्टी जोरों पर है। पार्टी इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। अब विभिन्न समुदाय समूह दबाव बना रहे हैं और हिंदुत्ववादी संगठन मुख्यमंत्री बोम्मई पर इस संबंध में साहसिक निर्णय लेने का दबाव बना रहे हैं।

ओबीसी को आरक्षण देने की मांग

पंचमासली लिंगायत, कुरुबा और अन्य समुदाय विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षण का दावा कर रहे हैं और आंदोलन शुरू कर दिया है। भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने खुले तौर पर कहा था कि मुसलमानों और ईसाइयों को दिया गया आरक्षण वापस लिया जाना चाहिए और हिंदू अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान जाति आधारित आरक्षण प्रदान करता है और धर्म आधारित आरक्षण प्रदान नहीं करता है। अब सीएम बोम्मई के इस बयान के बाद बहस चल रही है कि उनकी सरकार संविधान के मुताबिक फैसला लेगी।

मुस्लिम संगठनों ने जाहिर की नाराजगी

पार्टी 2ए और 2बी श्रेणियों के तहत मुसलमानों का आरक्षण रद्द करने और पंचमसाली लिंगायत समुदाय को आरक्षण प्रदान करने की योजना बना रही है, जो सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के साथ लॉगरहेड्स में है। पार्टी के नेताओं को लगता है कि इस तरह के कदम से आगामी विधानसभा चुनावों में वोटों की अच्छी पैदावार होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण भी करेगा। मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने विकास पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सरकार को दुस्साहस में नहीं पड़ने की चेतावनी दी है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक यू.टी. खादर ने कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा वोट पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने अपील की है कि मुसलमानों के आरक्षण में खलल नहीं डाला जाना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement