Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Coronavirus Omicron LIVE Updates: देश भर में कोरोना के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 703 लोगों की मौत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर का चरम संभवत: गुजर चुका है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली अभी खतरे से बाहर नहीं आई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 21, 2022 22:55 IST
Coronavirus Omicron LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना से 43 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus Omicron LIVE Updates: दिल्ली में कोरोना से 43 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए

नयी दिल्ली: नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफ्तार जोरों पर है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए जबकि 703 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कल भी देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 43 लोगों की मौत हो गई है, जो 10 जून के बाद से सर्वाधिक संख्या है। हालांकि, संक्रमण दर घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर का चरम संभवत: गुजर चुका है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली अभी खतरे से बाहर नहीं आई है। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमीक्रोन के 125 मामले शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से 37 मरीजों की मौत हो गई। 

 

Latest India News

Coronavirus Omricron Live Updates 21 Jan

Auto Refresh
Refresh
  • 4:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का फैसला किया

    कर्नाटक सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का फैसला किया, लेकिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। राजस्व मंत्री आर. अशोक ने ये जानकारी शुक्रवार को दी है।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश भर में कोरोना के 3,47,254 नए मामले, 703 मौतें

    देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि 703 लोगों की मौत हो गई है।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र में कोरोना के 46,197 नए मामले

    महाराष्ट्र में कोरोना के 46,197 नए मामले, पिछले दिन के मुकाबले 2500 अधिक मामले, 37 और मरीजों की मौत, वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 125 नए मामले सामने आए

  • 9:06 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तेलंगाना सरकार घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों का पता लगाएगी

    तेलंगाना सरकार कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के उपायों के तहत शुक्रवार से घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का पता लगाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि इस सर्वेक्षण के जरिए बुखार व अन्य रोगों से पीड़ित लोगों का पता लगा कर वायरस के प्रसार की रोकथाम करने में मदद मिलेगी।

  • 9:06 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले, 43 लोगों की मौत

    दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए तथा 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement