Eid al-Fitr Live: देश में धूमधाम से मन रही है ईद, यूपी के मुरादाबाद में लोगों की पुलिस से बहस, यहां देखें Live अपडेट्स
Eid al-Fitr Live: देश में धूमधाम से मन रही है ईद, यूपी के मुरादाबाद में लोगों की पुलिस से बहस, यहां देखें Live अपडेट्स
Eid al-Fitr Live: सोमवार 31 मार्च को दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय का पर्व ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारत में दिल्ली से लेकर मुंबई तक, कैसे मन रही है ईद? यहां देखें Live अपडेट्स
Edited By: Subhash Kumar@ImSubhashojha Published : Mar 31, 2025 07:59 am IST, Updated : Apr 30, 2025 07:04 am IST
Eid al-Fitr Live: भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार 31 मार्च की तारीख को सुबह से ही लोग मस्जिदों में इबादत करने के लिए रहे हैं। आइए जानते हैं कि भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में लोग ईद मना रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं। आइए जानते हैं कि भारत के विभिन्न हिस्सों में कैसे मनाई जा रही है ईद, हमारे इस Live Blog में...
सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी। मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए।
Mar 31, 20252:11 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
हापुड़ में पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस
हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस हुई। ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने नमाजियों को रोका था, रोकने से नमाजी नाराज हो गए थे। बाद में पुलिस के समझाने पर नमाजी वापस लौटे। इसकी वजह ये थी कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की थी।
Mar 31, 20252:11 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
मेरठ में दो पक्षों के बीच झड़प
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद गोली चली जिससे एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है। बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पथराव और मारपीट हुई और गोली भी चली।
Mar 31, 20252:10 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
झारखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई ईद
झारखंड में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-फितर का त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। सभी आयु वर्ग के लोग कुर्ता-पायजामा पहनकर नमाज अदा करने के लिए अपनी निकटतम मस्जिद में पहुंचे। ईद-उल-फितर रमजान के महीने के समापन का प्रतीक है, जिसमें लोग पूरे महीने, हर दिन रोज़ा रखते हैं।
Mar 31, 20252:10 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
इंदौर में सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा दृश्य
इंदौर में सोमवार को ईद-उल-फितर पर सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा दृश्य नजर आया, जब करीब पांच दशक पुरानी परंपरा के तहत एक हिंदू परिवार शहर काजी को घोड़े की बग्घी पर बैठाकर मुख्य ईदगाह ले गया। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के बाशिंदे सत्यनारायण सलवाड़िया शहर काजी मोहम्मद इशरत अली को उनके राजमोहल्ला स्थित घर से घोड़े की बग्घी पर बैठाकर पूरे सम्मान से सदर बाजार के मुख्य ईदगाह ले गए और सामूहिक नमाज के बाद उन्हें वापस उनके घर छोड़ा।ईद की यह रिवायत उनके पिता रामचंद्र सलवाड़िया ने करीब 50 साल पहले शुरू की थी और वर्ष 2017 में उनके निधन के बाद वह यह परंपरा निभा रहे हैं।
Mar 31, 20252:10 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
तमिलनाडु में नमाज के लिए उमड़ी भीड़
तमिलनाडु में सोमवार को ईद के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने के लिए राज्य भर में मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। यह त्योहार हमेशा की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
Mar 31, 20252:09 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
ओडिशा में शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज
ओडिशा में सोमवार को पूरे अत्साह और उल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही नमाजी मस्जिदों और राज्यभर में निर्धारित स्थलों पर जुटे। युवा और बुजुर्ग सभी ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और ओडिशा के अन्य हिस्सों में मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। पुलिस ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
Mar 31, 20252:09 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
केरल में उल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया
केरल में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया। रमजान के महीने के समापन पर नमाज अदा करने के लिए लोग सुबह राज्य भर में मस्जिदों और विशेष रूप से ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। राज्य के उत्तरी जिलों में ईदगाहों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ईदगाह ऐसे खुले स्थान होते हैं, जहां सामूहिक नमाज अदा की जाती है। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलते और शुभकामनाएं देते हुए नजर आए।
Mar 31, 20251:36 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
लोगों को व्यवस्थित घर भेजा गया- UP डीजीपी
यूपी के डीजीपी, प्रशांत कुमार ने कहा- "कुछ जगहों पर जहां पर नमाजियों की संख्या अधिक रहती है.. लास्ट मिनट पर पहुंचने को लेकर विवाद रहता है.. जहां ऐसी स्थिति आयी.. दूसरी पाली में नमाज कराकर लोगों को व्यवस्थित घर भेजा गया।"
Mar 31, 20251:35 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
यूपी में 31,000 से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "ईद-उल-फितर की नमाज प्रशासन के मार्गदर्शन में अब प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। 31,000 से अधिक स्थानों पर नमाज अदा की गई। सभी ने प्रशासन के निर्देश और धर्मगुरुओं की अपील का पालन किया। नमाज मस्जिदों में अदा की गई, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं। शाम को भी हम सतर्क रहेंगे। हमने बाइक पर स्टंट करने की कोशिश करने वालों के बारे में अपील की है और इसे नियंत्रित करने के लिए हमने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है... प्रशासन और धर्मगुरुओं की अपील का ही नतीजा है कि संवेदनशील जगहों पर भी नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई।"
Mar 31, 20251:00 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
भोपाल में फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर
ईद के अवसर पर राजधानी भोपाल में फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर। ईदगाह के बाहर कुछ युवा फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर लिए आए नजर। नमाज के बाद युवाओं ने फलस्तीन के समर्थन में दुआ पढ़ी।
Mar 31, 202512:42 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
लखनऊ में एआई ड्रोन से निगरानी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस मस्जिदों में ईद-अल-फितर मनाने के लिए आने वाली भीड़ पर नज़र रखने के लिए विशेष एआई ड्रोन का उपयोग कर रही है।
Mar 31, 202512:41 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
उम्मीद है कि देश में शांति और न्याय होगा- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- "मैं ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और हमें उम्मीद है कि हमारे देश में शांति होगी और सभी के साथ न्याय होगा..."
Mar 31, 202512:37 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुसलमानों के खिलाफ अत्याचारों से मेरा दिल दुखी- महबूबा मुफ्ती
ईद-उल-फितर पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- "मैं ईद के त्योहार पर सभी को बधाई देती हूं। देश में मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों से मेरा दिल दुखी है। मैं अल्लाह से उनके लिए और जम्मू-कश्मीर में शांति की प्रार्थना करती हूं।"
Mar 31, 202512:36 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
फारूक अब्दुल्ला ने पढ़ी नमाज
जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के दरगाह हजरतबल में ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज अदा करने वाले लोगों में शामिल हुए।
Mar 31, 202512:35 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
पुलिस ने जानबूझकर मुझे रोका- अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- "...जब मैं आज यहां (ईद समारोह में शामिल होने) आ रहा था, तो पुलिस ने जानबूझकर मुझे रोका... आधे घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। मुझे इससे क्या समझना चाहिए?... क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है ताकि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल न हों?... भाजपा इस देश को संविधान के अनुसार नहीं चला रही है।"
Mar 31, 202512:34 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
एक-दूसरे का सम्मान करेंगे- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- "...आज मैं पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को ईद की हार्दिक बधाई देता हूं। हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सभी एक-दूसरे के गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करेंगे... यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं..."
Mar 31, 202512:33 PM (IST)Posted by Subhash Kumar
सभी विकसित भारत की दिशा में काम करें- दानिश अंसारी
ईद-उल-फितर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, "मैं इस ईद पर सभी को बधाई देता हूं। यह भाईचारे का त्योहार है। केंद्र में मोदी जी और यूपी में सीएम योगी के साथ इस डबल इंजन की सरकार ने राज्य में जमीन पर ईमानदारी से काम किया है। मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि हम सभी को विकसित भारत 2047 की दिशा में काम करना चाहिए।"
Mar 31, 202511:36 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
ईद के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- "ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों और बहनों को बधाई। यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज़्बे को मजबूत बनाए।"
Mar 31, 202511:01 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुरादाबाद में लोगों की पुलिस से बहस
यूपी के मुरादाबाद ईदगाह में नमाज अदा करने से रोकने पर लोगों की पुलिस से बहस हो गई। पुलिस ने नमाजियों को ईदगाह में जाने से रोक दिया क्योंकि अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके बाद फिर से नमाज अदा की गई।
Mar 31, 202511:00 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुरादाबाद में स्थिति नियंत्रण में है
यूपी के मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- "सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है। पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे। इमाम से उनकी बातचीत हुई और अब वे फिर से शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।"
Mar 31, 202510:27 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
ईद पर कोई कटु बात या गलत काम नहीं होना चाहिए- नकवी
ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मैं सभी देशवासियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हर जगह ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस ईद पर कोई कटु बात या गलत काम नहीं होना चाहिए।"
Mar 31, 202510:26 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
हिंदुओं ने मुस्लिमों पर पुष्प वर्षा की
राजस्थान के जयपुर में हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर मनाने आए मुस्लिमों पर हिंदुओं ने पुष्प वर्षा की।
Mar 31, 202510:15 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
दिल्ली में सुरक्षा के सभी इंतजाम
ईद-उल-फितर के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल दिल्ली एम हर्षवर्धन ने कहा, "आज मस्जिदों में भारी भीड़ देखी गई। सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। हमने पर्याप्त बल तैनात किए हैं... नवरात्रि के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। सेंट्रल दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भारी भीड़ देखी गई है..."
Mar 31, 20259:54 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
अयोध्या में पैदल गश्त कर रहे पुलिसकर्मी
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार कहते हैं- "हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं। नवरात्रि भी चल रही है और हम सभी के संपर्क में हैं। हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क हैं, हमारे सभी अधिकारी जमीन पर हैं।"
Mar 31, 20259:53 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
बंगाल में दंगे भड़काने के लिए उकसावे की कोशिशें जारी- ममता बनर्जी
कोलकाता में ईद की नमाज के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा- "बंगाल में दंगे भड़काने के लिए उकसावे की कोशिशें की जा रही हैं, इन जाल में न फंसें। बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है, कोई भी राज्य में तनाव नहीं भड़का सकता।"
Mar 31, 20259:23 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
CM योगी ने दी ईद की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की बधाई दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने X पर लिखा- ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है।’’
Mar 31, 20259:20 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
PM मोदी ने दी ईद की बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई दी। उन्होंने लिखा- "ईद-उल-फ़ितर पर शुभकामनाएँ। यह त्यौहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!"
Mar 31, 20259:06 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
दो शिफ्ट में पढ़ी गई ईद की नमाज
सड़क पर नमाज ना पढ़ी जाए इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी ब्यवस्था पर नजर बनाये थे। कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नहीं पड़ेगा। वह ईदगाह के अंदर पढ़ेगा। ईदगाह पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई थी। प्रशासन की सख्ती के बाद इस बार नमाज को दो शिफ्ट में भी किया गया था। पहले नमाज 6:45 पर तो दूसरी नमाज 7:30 पर पढ़ाई गई। शहर मुफ्ती अब्दुल हमीद ने नमाजियों को नमाज पढ़ाई और उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक पाठक,सीओ सिटी सहित आरएएफ और पुलिस फोर्स को लगाया गया था।
Mar 31, 20259:06 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
अलीगढ़ में कड़ी सुरक्षा में नमाज
अलीगढ में शाहजमाल स्थित बड़ी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके अलावा ऊपर कोट जामा मस्जिद, एएमयू सहित दूसरी अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कुछ लोगों ने काली पट्टी भी बांध रखी थी। उनका कहना था कि दुनिया मे मुसलमान पर जो जुल्म हो रहा है उसको लेकर वह काली पट्टी बांधे हुए हैं। ईद की नमाज को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे।
Mar 31, 20258:52 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
शाहनवाज हुसैन ने नमाज अदा की
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। शाहनवाज हुसैन ने कहा, "मैं ईद के मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज लोगों ने हर जगह नमाज अदा की है। ईद सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने का दिन है। मैं दुआ करता हूं कि देश में एकता बनी रहे और हमारा देश तरक्की करे।"
Mar 31, 20258:07 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी
मध्य प्रदेश के भोपाल में ईद के अवसर पर ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें।
Mar 31, 20258:05 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
भोपाल में ईदगाह मस्जिद में नमाज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग ईद के अवसर पर ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर रहे हैं।
Mar 31, 20257:59 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
आज का दिन सभी के लिए शुभ है- इकबाल अंसारी
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, "आज दिन ईद का है और इसे ईद मिलन कहा जाता है... ईद का त्योहार हिंदू और मुसलमान दोनों ही एक साथ खुशियां मानते हैं। आज का दिन सभी के लिए शुभ है, हिंदुओं के लिए भी क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है....कहीं कोई भेदभाव नहीं है....
Mar 31, 20257:58 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
नोएडा में सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान तैनात
उत्तर प्रदेश के नोएडा में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। सभी मस्जिदों के बाहर नोएडा पुलिस के जवान तैनात हैं।संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा (गौतमबुद्ध नगर) ने कहा, "आज ईद की नमाज अदा की जा रही है और साथ ही नवरात्रि भी चल रही है, इसको देखते हुए पुलिस ने सभी आबादी क्षेत्रों में और सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। हमने सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक गुरु से बातचीत की है इसके अलावा हमारी पीएससी, सिविल पुलिस और अन्य सहायक शाखाओं के माध्यम से हम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जहां भी ऐसे स्थान हैं जहां पर पूजा अनुष्ठान या कोई अन्य धार्मिक आयोजन होना है, नमाज अदा की जानी है, वहां पर हमारी पुलिस की पिकेट मोबाइल गश्त कर रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और यातायात प्रबंधन भी अच्छा रहे। सभी प्रदेशवासियों को त्योहार के लिए हार्दिक बधाई। हमारी पुलिस के करीब 5000 अधिकारी इस समय सड़क पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ड्रोन के साथ-साथ हम अपने अन्य उपकरणों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.."
Mar 31, 20257:57 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में नमाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की।
Mar 31, 20257:56 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जामा मस्जिद में एकत्रित हुए और नमाज अदा की।
Mar 31, 20257:55 AM (IST)Posted by Subhash Kumar
मुंबई में माहिम दरगाह पर नमाज
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने माहिम दरगाह पर नमाज अदा की।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन