Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अभी नहीं थमेंगे बादल, जमकर होगी बारिश, दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानिए IMD का ताजा अपडेट

अभी नहीं थमेंगे बादल, जमकर होगी बारिश, दिल्ली-NCR समेत इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानिए IMD का ताजा अपडेट

देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है। हिमाचल,उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी रविवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 31, 2025 07:34 am IST, Updated : Aug 31, 2025 09:23 am IST
बारिश का अलर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है। जगह-जगह भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड और बादल फटने से लोगों की जिंदगी आफत में पड़ी है। इसी बीच, मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

बारिश का जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में छाए हैं काले बादल, होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार, सोमवार और मंगलवार तक घने काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई जगहों पर बारिश का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होगी। 

यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में आज से 2 सितंबर (रविवार से मंगलवार) तक भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, और गोरखपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है।

बारिश में डूबे वाहन

Image Source : PTI
बारिश में डूबे वाहन

हरियाणा में के 13 जिलो में बारिश का अलर्ट

हरियाणा में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों, जिनमें रोहतक, करनाल, हिसार, और गुरुग्राम शामिल हैं,  इन सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

सहरसा, सुपौल, मधेपुरा समेत कई जिलों में होगी बारिश

बिहार के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, और भोजपुर जैसे जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। बिहार के कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके चलते लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

मुंबई समेत कई जिलों में बारिश का है अलर्ट

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते मुंबई की सड़कों पर जलभराव देखा गया। सुबह और शाम के समय में सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने मुंबई समेत मराठवाड़ा, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई है। नागपुर और पुणे में भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान इन दोनों जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement