Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा पर आया मोरारी बापू का बयान, बोले- 'हिंदू होना अपराध जैसा क्यों माना जा रहा है'

बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा पर आया मोरारी बापू का बयान, बोले- 'हिंदू होना अपराध जैसा क्यों माना जा रहा है'

बांग्लादेश में बीते कई दिनों से जारी हिंसा के बीच हिंदुओं को जमकर निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं की इस दुर्दशा पर अब मोरारी बापू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सवाल किया है कि हिंदू होना अपराध की तरह क्यों माना जा रहा है?

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 23, 2025 09:16 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 09:16 pm IST
morari bapu bangladesh violence hindus- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश हिंसा पर आया मोरारी बापू का बयान। (फाइल फोटो)

तिरुपति: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने मंगलवार को बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वहां हिंदू अत्यधिक पीड़ा और नुकसान का सामना कर रहे हैं। साथ ही, मोरारी बापू ने समाज, संगठनों और सरकारों से इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील भी की। मोरारी बापू ने बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा और उनपर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई है।

क्या बोले मोरारी बापू?

तिरुपति में चल रही अपनी रामकथा के दौरान बोलते हुए मोरारी बापू ने कहा कि "बांग्लादेश में परिस्थितियां बहुत खराब होती जा रही हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब हिंदुओं के दर्द को और लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।"

हिंदू होना अपराध की तरह क्यों माना जा रहा- मोरारी बापू

मोरारी बापू ने सवाल किया कि हिंदू होना कोई अपराध की तरह क्यों माना जा रहा है। उन्होंने पूछा- "मेरी समझ में यह नहीं आ रहा कि आखिर हिंदुओं की क्या गलती है?" हिंदू धर्म के आध्यात्मिक दर्शन पर विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू पहचान विनम्रता और विशालता दोनों का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, "हिंदू एक 'बिंदु' है, यानी अहंकार रहित एक छोटा सा बिंदु, लेकिन साथ ही वह 'सिंधु' भी है- समुद्र की तरह विशाल और अनंत।"

मोहन भागवत ने भी दिया था बयान

मोरारी बापू की यह टिप्पणियां बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे निरंतर हमलों की पृष्ठभूमि में आई हैं। हाल की घटनाओं में, उपद्रवियों ने एक हिंदू परिवार के घर को आग आग लगा दी, जबकि एक हिंदू व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे पहले, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बांग्लादेश के हिंदुओं से एकजुट रहने का आह्वान किया था और दुनिया भर के हिंदुओं से उन्हें समर्थन देने की अपील की थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement