Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, ट्रेन के टीटीई ने कर दी हरकत, रेलवे ने तुरंत किया सस्पेंड

पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने ड्यूटी पर लौट रहा था जवान, ट्रेन के टीटीई ने कर दी हरकत, रेलवे ने तुरंत किया सस्पेंड

सीमा पर लौट रहे भारतीय सेना के जवानों से रिश्वत लेने वाले टीटीई को रेलवे ने तत्काल सस्पेंड कर दिया है। सोनीपत के पास मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने जवानों से रिश्वत ली थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 10, 2025 05:15 pm IST, Updated : May 10, 2025 05:15 pm IST
Symbol Image- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जवान कहर बनकर बरस रहे हैं और उनके हमलों को भी नाकाम कर रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से दागे गए सभी ड्रोन्स को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है और देश में वॉर इमरजेंसी जैसी स्थिति बन रही है। छुट्टियां मनाने घर लौटे फौजियों को फिर से अपने वतन की सुरक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में अचानक बुलावा आज जाने के बाद अपने घर से सीमा पर लौट रहे एक सेना के एक जवान से रेलवे टिकट चैकर को रिश्वत लेना भारी पड़ गया। यहां मालवा एक्सप्रेस में टीसी ने सेना के जवान से रिश्वत ली और इसका वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद टीसी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। 

मालवा एक्सप्रेस का है पूरा मामला

साथ ही मामले की जांच रेलवे की तरफ से की जा रही है। मामला हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के रहने वाले सूबेदार विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान ने अपने एक और साथी के साथ मालवा एक्स्प्रेस 12919 में बोर्डिंग की थी। दरअसल ये जवान छुट्टियों पर अपने घर आए थे और यहां पाकिस्तान के खिलाफ छिड़ी जंग के चलते तत्काल कश्मीर वापस बुला लिया गया। इसके बाद ये तीनों फौजी ट्रेन में चढ़े और जनरल का टिकट भी साथ रख लिया। लेकिन तीनों रिजर्वेशन के डिब्बे में चढ़ गए। ट्रेन जब सोनीपत के आस-पास पहुंची तो रेलवे के टिकट चेकर उसके पास आए और टिकट की मांग की। सेना के जवानों ने अपने आईडीकार्ड दिखाए और जनरल का टिकट भी दिखाया। लेकिन टिकट चैकर नहीं माना और 150 रुपयों की रिश्वत ले गया।

रेलवे ने लिया तत्काल एक्शन

 इसके बाद इन तीनों जवानों ने इसका वीडियो बनाया और रेलवे में इसकी शिकायत की है। वीडियो के बाद रेलवे ने भी तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया है। सीएमआई सोनीपत ने इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ ऐसा व्यवहार शर्मनाक है और टीटीई को मदद करनी चाहिए थी। वसूली नहीं करनी चाहिए थी। इस गंभार मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके बाद इस मामले को लेकर रेलवे ने कमेंट में ये भी बताया कि टीटीई की पहचान दिलजीत सिंह के नाम से की गई है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के साथ संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान के हमलों के बाद से सेना के जवानों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं और उन्हें वापस सीमा पर बुलाया जा रहा है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement