Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IRCTC ने नवरात्र में की बड़ी घोषणा, अब दुर्गा पूजा के दौरान ट्रेनों में मिलेगा स्पेशल बंगाली खाना

IRCTC दुर्गा पूजा के दौरान कई ट्रेनों में स्पेशल बंगाली फूड की भी व्यवस्था करेगा। ऐसा करने से यात्री दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।

Pankaj Yadav Written By: Pankaj Yadav @pan89168
Published on: September 26, 2022 18:27 IST
IRCTC- India TV Hindi
IRCTC

Highlights

  • IRCTC दुर्गा पूजा के समय ट्रेनों में देगा बंगाली खाना
  • यात्री 1323 पर कॉल कर अपने सीट पर मंगा सकते हैं खाना
  • करीब 70 ट्रेनों में यह सुविधा होगी उपलब्ध

Indian Railway: रेल यात्रियों को पहली बार पूर्वी क्षेत्र की यात्रा के दौरान लजीज बंगाली पकवानों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। साथ ही भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) चलती ट्रेनों में विशेष दुर्गा पूजा व्यंजनों को उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा, सियालदह और आसनसोल स्टेशनों तथा झारखंड के जसिडीह जंक्शन से गुजरने वाली करीब 70 ट्रेनों में ये व्यंजन उपलब्ध होंगे। इन स्टेशनों पर IRCTC की ई-खानपान सुविधा है। उन्होंने कहा कि यात्री 1323 पर फोन पर कॉल कर सकते हैं और उनकी सीट पर खाना पहुंचा दिया जाएगा। 

स्पेशल थाली में यह मिलेगा खाने को

रेलवे की यह नवीनतम पेशकश है। उसने पिछले साल इस उत्सव के दौरान ‘व्रत नवरात्रि’ स्पेशल थालियों की शुरुआत की थी। अधिकारियों ने बताया कि इस बार की पूजा व्यंजन सूची में लुची (पूरी) पुलाव, आलू पोश्तो जैसे विशिष्ट बंगाली व्यंजन वाली मटन थाली, चिकन एवं मछली थालियां शामिल हैं। उनके अनुसार अन्य व्यंजनों में फिश फ्राई (तली हुई मछली), कोलकाता बिरयानी, रसगुल्ला आदि शामिल हैं।

यात्रियों को बिना प्याज-लहसुन वाला भोजन परोसा जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि इस साल भी नवरात्रि के दौरान यात्रियों को उनके यात्रा मार्ग पर बिना प्याज-लहसुन वाला भोजन परोसा जाएगा। उनके अनुसार इसके लिए यात्रियों को 1323 पर फोन कर ऑर्डर देना होगा और IRCTC 400 स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान करेगा। उनके मुताबिक IRCTC की व्यंजन सूची में 99 रूपए स्टार्टिंग प्राइस तथा स्टार्टर में ‘आलू चाप और सबूदान टिक्की ’ शामिल होगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य भोजन में साबूदाना खिचड़ी, पनीर मखमली, पराठा शामिल हैं। अन्य व्यंजन कोफ्ता कढ़ी,साबूदाना खिचड़ी नवरात्रि थाली भी उपलब्ध हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement