Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?

50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा पड़ा भारी, घर पहुंच गई ED, जानें फिर क्या हुआ?

ED ने कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स के घर पर छापेमारी की है जिसने दावा किया था कि उसने 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Subhash Kumar Published : Apr 17, 2025 06:30 pm IST, Updated : Apr 17, 2025 09:14 pm IST
50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने का दावा।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA 50 करोड़ रुपये का कुत्ता खरीदने का दावा।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स को 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने का दावा भारी पड़ गया है। ED ने ऐसा दावा करने वाले शख्स के घर पर छापा मार दिया है। ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन में ये छापेमारी की है। हालांकि, जब ईडी की टीम ने शख्स से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला। 50 करोड़ रुपये में कुत्ता खरीदने वाले शख्स के दावे झूठे साबित हुए हैं। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरा मामला बेंगलुरु का है। जहाँ एक डॉग ब्रीडर सतीश के घर ED की टीम ने आज छापा मारा। छापा फेमा के उल्लंघन के शक में डाला गया। हुआ यूं कि डॉग ब्रीडर सतीश ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उसने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता पचास करोड़ रुपये में खरीदा है। इसकी जानकारी जैसे ही ED की टीम को पता चली तो तुरंत एक टीम सुबह सतीश के घर जा पहुंची। 

50 करोड़ रुपये के पेमेंट की जांच

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ये जानना चाहती थी कि शख्स द्वारा कुत्ता खरीदने के एवज में 50 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे किया गया? ईडी द्वारा जब सतीश के अकाउंट का डिटेल खंगाला गया तो पता चला कि अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। ऐसे में शक हुआ कि क्या पेमेंट के लिए हवाला रूट का इस्तेमाल हुआ?

जांच में क्या सामने आया?

ED ने जब सतीश से सामने बैठाकर पूछताछ की तो कहानी कुछ और ही निकली। जांच में सतीश के दावे झूठे साबित हुए। ED के अधिकारियों ने कहा कि जिस कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई थीं, वह उसके पड़ोसी का था और उसकी कीमत ‘एक लाख रुपये भी नहीं’ थी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत कोई जांच शुरू नहीं की है। (PTI इनपुट्स के साथ)

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोले- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया है

'अमेरिका से टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहा भारत', विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement