Sunday, April 28, 2024
Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और उसके सहयोगियों के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। धनशोधन की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को बुधवार को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: February 21, 2024 21:32 IST
Surendra Singh- India TV Hindi
Image Source : FILE सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू गिरफ्तार

नई दिल्ली: ईडी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और उसके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को बुधवार को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि चीकू को पंचकूला में धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल 5 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान में चीकू और कुछ अन्य व्यक्तियों से संबंधित कुल 13 परिसरों पर छापा मारा था। चीकू एक गैंगस्टर होने के साथ ही बिश्नोई एवं खालिस्तानी आतंकवादी समूहों का करीबी सहयोगी भी बताया गया है।

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र उर्फ चीकू का लारेंस बिश्नोई गिरोह और खालिस्तानी आतंकवादी समूहों के साथ सीधा संबंध है और उसने अपने सहयोगियों के माध्यम से खनन, शराब और टोल व्यवसायों से उत्पन्न "अपराध की आय" का निवेश किया। इसमें दावा किया गया कि चीकू ने अवैध रूप से अर्जित अपने धन को दो कंपनियों और उसके निदेशकों के माध्यम से निवेश किया, जो उसके सहयोगी थे। 

एजेंसी ने दोनों सहयोगियों की पहचान एमडीआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशकों सतीश कुमार और विकास कुमार के रूप में की है। कंपनी की स्थापना 12 अक्टूबर, 2020 को हुई थी और यह खनन और उत्खनन में शामिल है। ईडी ने कहा कि दोनों व्यक्ति 21 अगस्त, 2019 से 15 नवंबर, 2021 तक निमावत ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक अन्य कंपनी के निदेशक भी थे और इस इकाई को 5 जुलाई, 2012 को शुरू किया गया था। 

उसने कहा कि यह पत्थर, रेत और मिट्टी के उत्खनन में शामिल है। ईडी ने आरोप लगाया कि चीकू ने अवैध रूप से अर्जित अपने धन को इन कंपनियों के माध्यम से निवेश किया, जिससे अपराध की आय का शोधन किया। धनशोधन का यह मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक प्राथमिकी के अलावा, अपहरण, हत्या और जबरन वसूली के आरोप में चीकू के खिलाफ हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई चार शिकायतों से जुड़ा है।

दिसंबर की छापेमारी में एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज, नकदी बहीखाता, संपत्ति के कागजात और 5 लाख रुपये नकद जब्त किए। कार्रवाई में करीब 60 बैंक खातों का पता लगाने का भी दावा किया गया है। एजेंसी ने कहा था, "गिरोह ने बिना पंजीकृत दस्तावेज के बेचने के लिए विभिन्न ब्यानामा या समझौते किए थे और संपत्तियों को कब्जे में लिया था और गिरोह के सदस्यों द्वारा उनका उपयोग किया गया। लगभग 13 ऐसी संपत्तियों के दस्तावेज पाए गए और उन्हें पीएमएलए के तहत जब्त किया गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: अबु आजमी ने विधानभवन में मराठा आरक्षण का ऑर्डिनेंस क्यों फाड़ा? आरक्षण पर क्या हैं विचार? खुद दिया जवाब

दुनियाभर के देशों में लोगों की औसत लंबाई कितनी होती है? भारत और पाकिस्तान का आंकड़ा चौंकाएगा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement