Friday, April 19, 2024
Advertisement

Mamta Banerjee: 4 दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं ममता बनर्जी, शुक्रवार को PM मोदी से करेंगी मुलाकात

Mamta Banerjee: बनर्जी का शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ बैठक में उनके द्वारा पश्चिम बंगाल के GST बकाए पर चर्चा करने की संभावना है।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@only_Shailendra
Updated on: August 04, 2022 23:48 IST
West Bengal CM Mamata Banerjee during a meeting with all MPs in Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI West Bengal CM Mamata Banerjee during a meeting with all MPs in Delhi

Highlights

  • ममता बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से की मुलाकात
  • शुक्रवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम
  • पश्चिम बंगाल के GST बकाए पर चर्चा करने की संभावना

Delhi News: कैबिनेट विस्तार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी 4-दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं हैं। उनका अपने राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (GST) के बकाए सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से यहां मुलाकात की और उनसे संसद के मौजूदा सत्र तथा 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। 

शुक्रवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के भतीजे और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक के दौरान काफी मुखर थे और उन्होंने सुझाव दिया कि संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिनों में सांसदों को कौन से मुद्दे उठाने चाहिए। दोनों ने स्पष्ट रूप से पार्टी सांसदों से कहा कि वे भाजपा से न ‘डरें’। बनर्जी का शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ बैठक में उनके द्वारा पश्चिम बंगाल के GST बकाए पर चर्चा करने की संभावना है। 

7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को द्रमुक, TRS और AAP जैसे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक भी होनी है। संसद में कांग्रेस के प्रति तृणमूल की गर्मजोशी के साथ ही, बनर्जी सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। 

इस बीच, तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘‘हम (केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री) गिरिराज सिंह से मिले थे और उन्होंने 48 घंटे के भीतर मनरेगा मुद्दे को हल करने का वादा किया था। एक महीने से अधिक हो गया है और मुझे जो कुछ मिला है वह जवाबी पत्र है, जिसे मैंने ममता बनर्जी को दे दिया है।’’ 

मीडिया को संबोधित नहीं करने की संभावना

सूत्रों ने संकेत दिया कि राज्य में नौकरियों के बदले नकदी घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में आने के कारण बनर्जी के मीडिया को संबोधित करने की संभावना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी 7 अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement