Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पैर की मोच का इलाज कराने गया शख्स, एक चूक से हुई मौत; जानें पूरा मामला

पैर की मोच का इलाज कराने गया शख्स, एक चूक से हुई मौत; जानें पूरा मामला

केंद्रापाड़ा में एक शख्स की थोड़ी लापरवाही की वजह मौत का कारण बन गई। यहां एक युवक के पैर में हल्की चोट थी, जिसका इलाज कराने के लिए वह मेडिकल स्टोर संचालक के पास चला गया। यहां इंजेक्शन लगान के बाद उसकी तबीयत खराब हुई और बाद में उसकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : May 03, 2025 11:13 am IST, Updated : May 03, 2025 11:13 am IST
डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत।- India TV Hindi
Image Source : INDAI TV/FILE डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत।

केंद्रापाड़ा: ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के औल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिंगिरी बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में भरतपुर गांव का 22 वर्षीय युवक इलाज कराने गया था। प्रशांत साहू ‘अन्नपूर्णा मेडिकल हॉल’ नाम के मेडिकल स्टोर में पैर की मोच का इलाज कराने गया था, लेकिन वहां उसे इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। 

पैर में थी हल्की मोच

वहीं घटना के बाद प्रशांत के पिता कलाकार साहू ने बताया कि उनके बेटे के पैर में हल्की मोच आई थी। वह डॉक्टर के पास जाने की बात कर रहा था, लेकिन एक दोस्त के कहने पर शुक्रवार को ही पास के सिंगिरी बाजार स्थित मेडिकल स्टोर पहुंच गया। वहां मेडिकल हॉल के मालिक संजय पात्रा ने बिना किसी डॉक्टर की सलाह के प्रशांत को दो इंजेक्शन दिए। इंजेक्शन लगते ही प्रशांत को उल्टियां शुरू हो गईं और सीने में तेज दर्द हुआ।

जिला अस्पताल में हुई मौत

इसके बाद उसे तुरंत पट्टामुंडई के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। कलाकार साहू का आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने प्रशांत की स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें घर वापस जाने की सलाह दे दी। प्रशांत की हालत और बिगड़ने पर उसे केंद्रापाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने लगाए लापरवाही के आरोप

कलाकार साहू ने कहा, “मेरे बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। वह बिलकुल ठीक था। उसने कहा था कि डॉक्टर को दिखाएंगे, लेकिन जल्दबाजी में दोस्त के साथ मेडिकल स्टोर चला गया। वहां दो इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर ने भी पट्टामुंडई में लापरवाही बरती और उसे वापस भेज दिया। जब तक हम केंद्रापाड़ा पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।”

आरोपी डॉक्टर फरार

वहीं घटना के बाद मेडिकल स्टोर का मालिक संजय पात्रा फरार हो गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। प्रशांत के परिजनों ने न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मेडिकल स्टोर मालिक की तलाश जारी है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

'कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?' जाति जनगणना पर ओवैसी ने केंद्र से पूछा सवाल

आमने-सामने आए दुनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे कुत्ते, PHOTOS देख हैरान रह जाएंगे आप

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement