Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों मांगी 5 करोड़ रुपये की फिरौती

सलमान को धमकी देने वाले शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। अब आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है कि उसने 5 करोड़ रुपये की फिरौती क्यों मांगी थी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 08, 2024 11:17 IST, Updated : Nov 08, 2024 11:51 IST
सलमान खान से मांगी 5 करोड़ की फिरौती।- India TV Hindi
Image Source : PTI/PEXELS सलमान खान से मांगी 5 करोड़ की फिरौती।

अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने  बिकाराम बिश्नोई नाम के शख्स को हावेरी से गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बिकाराम बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आरोपी द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज के रूप में सलमान खान को धमकी दी गई थी। अब आरोपी बिकाराम बिश्नोई ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने सलमान से फिरौती क्यों मांगी थी।

कर्नाटक से भेजा गया था मैसेज

आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई राजस्थान के जालौर जिले का मूल निवासी है। मुंबई पुलिस आरोपी को कर्नाटक से मुंबई ला रही है। भेजे गए धमकी भरे मैसेज के आधार पर मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की छानबीन करने पर पता चला कि मैसेज कर्नाटक से भेजा गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

मंदिर बनवाने के लिए मांगे 5 करोड़- आरोपी

गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई का फैन है। धमकी देने और 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार आरोपी बीखाराम ने पुलिस से कहा कि मुझे कोई गम नहीं, मैं बिश्नोई समाज के लिए जेल जा रहा हूं। आरोपी ने कहा है कि 5 करोड़ रुपए की जो मांग की थी, उसको वह बिश्नोई समाज का मंदिर बनवाने के लिए देने वाला था।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बताया था भाई

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने आगे धमकी दी कि अगर सलमान खान ने मना किया तो उसे मार दिया जाएगा। आरोपी ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई भी बताया, जो पहले भी अभिनेता के खिलाफ इसी तरह की धमकियों से जुड़ा हुआ है। सलमान खान, जिन्हें बिश्नोई समुदाय से संबंध रखने का दावा करने वाले व्यक्तियों से पहले भी धमकियां मिली हैं ने अभी तक नवीनतम घटनाक्रम पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

CM साहब का समोसा खा गया स्टाफ, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस, इस राज्य का मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement