Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 14 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 14 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एनकाउंटर में 14 नक्सलियों के ढेर होने की खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 21, 2025 10:36 IST, Updated : Jan 22, 2025 13:46 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर गरियाबंद इलाके में हुई है। पुलिस ने बताया है कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

लगातार जारी है ऑपरेशन

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का अभियान 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। इससे पहले सोमवार को मुठभेड़ हुई थी जिसमें महिला नक्सलियों की मौत हुई थी। वहीं, सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। इसके बाद सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई, जिसमें 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।

गरियाबंद मुठभेड़ के बाद अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। मुठभेड़ वाले स्थल से एके 47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किये गये हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है।

अभियान में कौन-कौन शामिल?

सुरक्षाबलों को छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व वन में बड़ी संख्या में नक्सलियों या माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। ये इलाका ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के बॉर्डर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित है। इसके बाद 19 जनवरी को रात में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के खिलाफ जारी इस अभियान में छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और ओडिशा से SOG की संयुक्त टीम शामिल है। 

और बढ़ सकती है संख्या?

सोमवार को अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली थी और बारूदी सुरंग का पता चला था। उन्होंने बताया कि मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है। रायपुर क्षेत्र के पुलिल IG अमरेश मिश्रा ने बताया है कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी नाग और प्रलय मिसाइल, जानें क्यों है यह बेहद खास

भतीजी से किया दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती तो मामले का हुआ खुलासा, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल कैद की सजा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement