Thursday, April 25, 2024
Advertisement

OMG: सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद जूता सिलने का काम करता है ये लड़का, जानें वजह

OMG: जब इस लड़के से पूछा गया कि तुम ऐसा क्यों करते हो तो उसने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद मुझे केवल 4-5 हजार रुपए की नौकरी मिली, जिससे मेरा गुजारा मुश्किल था।

Rituraj Tripathi Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: June 19, 2022 13:44 IST
civil engineer Karthik A- India TV Hindi
Image Source : ANI civil engineer Karthik A

Highlights

  • सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके हैं कार्तिक ए
  • तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के हैं निवासी
  • इंजीनियरिंग करने के बाद 4-5 हजार रुपए की नौकरी मिली

OMG: सिविल इंजीनियरिंग कर चुका एक लड़का क्या जूता सिलने का काम कर सकता है? हर कोई कहेगा कि ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वो पढ़ा-लिखा है और उसे आसानी से कोई भी अच्छी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन तमिलनाडु के शिवगंगा जिले से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके कार्तिक ए नौकरी करने की जगह जूते सिलते हैं। जब इस लड़के से पूछा गया कि तुम ऐसा क्यों करते हो तो उसने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद मुझे केवल 4-5 हजार रुपए की नौकरी मिली, जिससे मेरा गुजारा मुश्किल था। ऐसे में उसके पिता का जूता सिलने का व्यवसाय था तो उसने यही काम करना शुरू कर दिया। कार्तिक ए ने बताया कि अगर सरकार मुझे सरकारी नौकरी देती है तो मुझे काफी मदद मिल जाएगी। 

ट्विटर यूजर्स कर रहे कार्तिक की लाइफ स्टोरी पर कमेंट

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब से कार्तिक की इस स्टोरी को ट्विटर पर शेयर किया है, तब ये ट्विटर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक ट्विटर यूजर @manishjhalava ने लिखा, 'यही तो हमारे देश की सबसे बड़ी विडंबना है कि एक इंजीनियर को 4-5 हजार रुपए की नौकरी मिल रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है।'एक ट्विटर यूजर @Dranandraghuna1 ने लिखा, 'यही काम आगे चलकर अग्निवीर भी करेंगे।' @Neel__dhar ने लिखा कि तमिलनाडु की बुरी हालत है सिविल इंजीनियर को 4 हजार सैलरी मिल रही है। कब तक तमिलों को @mkstalin हिंदी भाषा से डराकर राजनीति करते रहेंगे?

@Pankaj39657803 ने कहा कि केवल ग्रेजुएशन कर लेना आज के समय में काफी नहीं है, क्या नंबर मिले और क्या प्रयास किए गए, ये जरूरी है। अपना पैत्रक व्यवसाय करना भी गलत नहीं है। @AatmaNirbhar12 ने कहा कि ऐसे लोग इंजीनियरिंग के नाम पर धब्बा हैं। कुछ 10% इंजीनियरिंग के लोग छोड़ दो तो सारी इंजीनियरिंग ब्रांच में स्ट्रगल है। मैं खुद 1500 रुपए से चालू किया था। कब तक सरकारी के पीछे भागोगे दोस्त।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement