Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरू में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, पिकअप वैन ने महिला को कुचला, अस्पताल में हुई मौत

बेंगलुरू में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, पिकअप वैन ने महिला को कुचला, अस्पताल में हुई मौत

बेंगलुरु में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां कॉटनपेट इलाके में एक बेकाबू पिकअप वैन ने 45 वर्षीय अंजा देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Avinash Rai Published : Sep 13, 2025 11:32 am IST, Updated : Sep 13, 2025 12:35 pm IST
Shocking road accident in Bengaluru woman crushed by pickup van died in hospital- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बेंगलुरू में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां कॉटेनपेट इलाके में एक बेकाबू पिकअप वैन ने एक महिला को कुचल दिया। इस घटना में 45 वर्षीय अंजा देवी की मौत हो गई है। दरअसल इस हादसे के तुरंत बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग पास ही लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। यातायात पुलिस ने धारा 281, 106(1), बीएनएस 115, आईएमए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे, कॉटेनपेट मेन रोड, जंक्शन के पास ये हादसा हुआ। अंजा देवी, एक और महिला के साथ गली में पैदल चल कर आ रही थीं। उसी वक्त पीछे से बेकाबू पिक अप वैन आई। इस दौरान एक महिला ने खुद को किसी तरह बचा लिया लेकिन अंजा देवी को पिकअप वैन ने कुचल दिया। इस घटना के बाद महिला का लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ी रही। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने वाहन चालक किरण को गिरफ्तार कर लिया है।

गणेश विसर्जन यात्रा में भी हुआ हादसा

वहीं एक दूसरे मामले में कर्नाटक में हासन जिले के एक गांव में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन यात्रा में एक ट्रक के घुस जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घायलों में से कम से कम आठ लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। यह घटना गणेश चतुर्थी समारोह के अंतिम दिन रात लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर मोसाले होसाहल्ली गांव में हुई। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से अधिकतर युवा लड़के हैं और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें इलाज के लिए हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

(इनपुट-भाषा के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement