Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फोन चलाने से मना करने पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल और वार्डन के खिलाफ केस दर्ज

फोन चलाने से मना करने पर 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, प्रिंसिपल और वार्डन के खिलाफ केस दर्ज

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक छात्रा ने नदी किनारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन ने उसे फोन चलाने पर स्कूल से निकाल देने को कहा था, जिसके बाद छात्र ने ये कदम उठाया।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 25, 2024 22:49 IST, Updated : Jun 25, 2024 22:54 IST
फोन चलाने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE फोन चलाने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में 15 वर्षीय एक किशोर के द्वार आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। दरअसल, घटना से एक दिन पहले किशोर को स्कूल परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए स्कूल छोड़ने को कहा गया था। स्कूल परिसर में फोन का इस्तेमाल करना नियम के खिलाफ है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। 

परिजनों ने दर्ज कराया केस

पुलिस अधीक्षक राइक काम्सी ने बताया कि सोमवार को अंजॉ जिले के अमलियांग में स्कूल के पास लोहित नदी के किनारे एक पेड़ से छात्र चिरांग क्री का शव लटका मिला। उन्होंने बताया कि किशोर कक्षा 10वीं का छात्र था। इस घटना को "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल टी. एम. साथियान ने कहा कि मामला सुलझा लिया गया था और चिरांग को पढ़ायी जारी रखने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं। वहीं लड़के के परिवार ने प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ हयूलियांग पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है और आत्महत्या के कारणों की जांच की मांग की। 

हॉस्टल में रहता था छात्र

पुलिस ने कहा कि चिरांग स्कूल के छात्रावास में रहता था और उसे संस्थान परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था, जो प्रतिबंधित है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसके पिता से अपने बच्चे को संस्थान से निकाल लेने को कहा। 23 जून को प्रबंधन के साथ एक बैठक में उसके पिता भी मौजूद थे, इस दौरान चिरांग ने स्कूल से अनुरोध किया कि उसे वहां पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी जाए। आगे की चर्चा के बाद उसे स्कूल में पढ़ने की अनुमति दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हालांकि, 23 जून की दोपहर चिरांग के चाचा स्कूल गए, लेकिन वह वहां नहीं मिला। उसकी तलाश शुरू की गई और किशोर सोमवार को लोहित नदी के किनारे एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस नोट में चिरांग ने स्कूल परिसर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है और उसे माफ कर देने का अनुरोध किया है। काम्सी ने कहा, "हम नोट की जांच कर रहे हैं। लिखावट विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे, ताकि पता चल सके कि नोट किशोर ने ही लिखा था या नहीं।" प्रिंसिपल टी एम साथियान ने कहा, "किशोर के पिता स्कूल आए और सब कुछ तय हो गया। उसने यह दुखद कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन पुलिस को पूरा सहयोग दे रहा है। हयूलियांग पुलिस थाने के प्रभारी पी गामी ने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किशोर का शव परिवार को सौंप दिया गया है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

दोस्त ने छात्रा को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया, फिर 4 लोगों ने किया गैंगरेप; सभी आरोपी नाबालिग

तो क्या 'भूत' ने की लूट और रंगदारी? काराकाट में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हुआ हैरान; जानें मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement