Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 अधिकारी बदले, 5 जिलों के DM स्थानांतरित

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 44 अधिकारी बदले, 5 जिलों के DM स्थानांतरित

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 18 पीसीएस समेत कुल 44 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 12, 2025 11:53 pm IST, Updated : Oct 12, 2025 11:53 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 23 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 18 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों समेत कुल 44 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। इस व्यापक फेरबदल में प्रदेश के पांच जिलों के जिलाधिकारी (DM) भी बदल दिए गए हैं।

प्रमुख अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव-

  • वंदना से नैनीताल जिलाधिकारी की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें कृषि एवं उद्यान विभाग का महानिदेशक तथा नियोजन विभाग में अपर सचिव का दायित्व दिया गया है।
  • नैनीताल के नए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जो अब तक मुख्यमंत्री के अपर सचिव का दायित्व संभाल रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
  • चमोली के पूर्व जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी को हल्द्वानी में समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है।
  • अल्मोड़ा के पूर्व जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डे को सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग में अपर सचिव और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया है।
  • पिथौरागढ़ के पूर्व जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी को शहरी विकास विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आकांक्षा कोंडे, जो बागेश्वर की नई जिलाधिकारी होंगी, अब तक हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
  • सचिव दिलीप जावलकर को ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग और मुख्य परियोजना निदेशक-ग्राम्य विकास समिति- ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (सीपीडी-यूजीवीएस-आरईएपी) की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। वह अब भी सचिव वित्त, निर्वाचन, जलागम और निदेशक, आडिट का दायित्व संभालते रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

लालू, राबड़ी और तेजस्वी की बढ़ी टेंशन, कल तीन बड़े मामलों पर पेशी, कोर्ट सुना सकता है फैसला

लाठी-डंडों के साथ आए Blinkit डिलीवरी बॉयज, बीजेपी नेता के घर में जमकर काटा बवाल; CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement