Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 2017-18 में BJP को हुई 1027.34 करोड़ रुपये की आय, कांग्रेस ने अभी नहीं दिए आंकड़े: रिपोर्ट

2017-18 में BJP को हुई 1027.34 करोड़ रुपये की आय, कांग्रेस ने अभी नहीं दिए आंकड़े: रिपोर्ट

BJP ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 1027.34 करोड़ रुपये की कुल आय घोषित की है, जबकि कांग्रेस ने अभी अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 18, 2018 10:19 am IST, Updated : Dec 18, 2018 10:19 am IST
BJP declares income of Rs 1,027.34 crore in 2017-18 | Facebook- India TV Hindi
BJP declares income of Rs 1,027.34 crore in 2017-18 | Facebook

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 1027.34 करोड़ रुपये की कुल आय घोषित की है, जबकि कांग्रेस ने अभी अपनी ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं की है। भाजपा ने अपनी इस आय में से 74 प्रतिशत (758.47 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा को पिछले साल के मुकाबले इस बार आय में लगभग 7 करोड़ रुपये की कमी आई है। पिछले साल पार्टी की आय 1034.27 करोड़ रुपये थी।

ADR ने कहा कि कांग्रेस ने उक्त वर्ष के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी जमा नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बहुजन समाज पार्टी की कुल आय 51.7 करोड़ रुपये थी जिसमें से पार्टी ने केवल 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपये ही खर्च किए। वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस साल 104.847 करोड़ रुपये की आय बताई है और इसने 83.482 रुपये खर्च कर दिए।

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकमात्र दल है जिसने 8.15 करोड़ रुपये की कुल आय से अधिक पैसा खर्च कर दिया। उसका व्यय 8.84 करोड़ रुपये रहा। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कांग्रेस की आय 225.36 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस बार पार्टी ने अभी तक अपने इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी जमा नहीं करवाई है। पार्टियों को 30 अक्टूबर तक वार्षिक ऑडिट के लिए कागजात जमा कराने थे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement