Sunday, May 05, 2024
Advertisement

जंग के खिलाफ केस दर्ज करने को तैयार दिल्ली सरकार !

नई दिल्ली: नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच चल रही तकरार एक अलग ही मोड़ लेती नज़र आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार नजीब जंग पर केस चलाने के लिए मुख्य सचिव से

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 08, 2015 14:30 IST
जंग के खिलाफ केस दर्ज...- India TV Hindi
जंग के खिलाफ केस दर्ज करने को तैयार दिल्ली सरकार !

नई दिल्ली: नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच चल रही तकरार एक अलग ही मोड़ लेती नज़र आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार नजीब जंग पर केस चलाने के लिए मुख्य सचिव से सलाह मांगेगी। दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव से पूछने जा रही है कि सीएनजी फिटनेस घोटाले में भ्रष्ट अफसरों को बचाने के आरोप में उप राज्यपाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बारे में राष्ट्रपति से भी मिलेंगे।

पिछले कुछ दिनों पहले लोगों को बताया गया था कि ACB ने इस मामले में दोबारा जांच शुरू कर दी है और उसी में अब ये जानकारी मिल रही है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री से इस बारे में राय मांगेगी कि आईपीसी की धारा 217 और 218 के तहत किस तरह से कार्रवाई की जा सकती है और किस तरह से एलजी के खिलाफ मामला आगे बढ़ाया जा सकता है।

दिल्ली के बुराड़ी में 2002 में 100 करोड़ का ये घोटाला हुआ था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी अफसर का नाम आया था। लंबे समय तक ये मामला चला था। CBI ने भी इस मामले में प्रीमिलरी इनक्वायरी दर्ज की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement