Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी पर राजनीतिक तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी: पिनारायी

रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी पर राजनीतिक तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी: पिनारायी

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज कहा कि राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भाजपा के एक राजनीतिक उम्मीदवार हैं और उनकी उम्मीदवारी पर राजनीतिक तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी।

Bhasha
Published : Jun 21, 2017 03:40 pm IST, Updated : Jun 21, 2017 03:41 pm IST
pinarayi vijayan- India TV Hindi
pinarayi vijayan

तिरूवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने आज कहा कि राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भाजपा के एक राजनीतिक उम्मीदवार हैं और उनकी उम्मीदवारी पर राजनीतिक तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी।

विजयन ने कहा कि कोविंद के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करना है या नहीं इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर फैसला किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया, रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने में भाजपा की मुख्य मंशा इसलिए रही क्योंकि वह भाजपा के एक नेता थे।

उन्होंने कहा, वह एक राजनैतिक शख्सियत एवं भाजपा उम्मीदवार हैं और इसलिए उनकी उम्मीदवारी पर राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ी जायेगी।

कोविंद को लेकर उनके निजी विचार पूछे जाने पर माकपा नेता ने कहा, हममें से कोई उन्हें नहीं जानता (निजी तौर पर)। राष्ट्रपति चुनावों पर अगले कदम को लेकर चर्चा के लिये माकपा एवं अन्य विपक्षी दल 22 जून को दिल्ली में बैठक करेंगे।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement