Friday, April 26, 2024
Advertisement

दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में 'भागमभाग', पीसी चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दिया

दिल्ली चुनाव में यहां की जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को जीरो पर ही रखा। लगातार दूसरी बार शर्मनाक हार के बाद अब कांग्रेस में सिरफुटौव्वल शुरू हो गई है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 12, 2020 14:25 IST
दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में 'भागमभाग', पीसी चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दिया- India TV Hindi
दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में 'भागमभाग', पीसी चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में यहां की जनता ने एक बार फिर कांग्रेस को जीरो पर ही रखा। लगातार दूसरी बार शर्मनाक हार के बाद अब कांग्रेस में सिरफुटौव्वल शुरू हो गई है। दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले चाको ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर ठीकरा फोड़ा।

Related Stories

चाको ने कहा कि 2013 में शीला दीक्षित जब सीएम थीं, तभी से कांग्रेस की स्थिति खराब होने लगी थी जो 2020 तक लगातार जारी है। कांग्रेस का सारा वोटबैंक आम आदमी पार्टी के पास चला गया है। जब तक ये आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ा रहेगा, तब तक कांग्रेस नहीं आगे बढ़ पाएगी।

पीसी चाको ने कहा, “2013 में ही कांग्रेस पर संदेह की शुरुआत हुई। 2013 में जब शीला दीक्षित जी मुख्यमंत्री थीं तब से कांग्रेस की गिरावट शुरू हुई थी। आम आदमी पार्टी जैसी नई पार्टी कांग्रेस का सारा वोट बैंक खींच ले गई और कांग्रेस को बहुत कमजोर पार्टी बना दिया। हम फिर कभी वापसी नहीं कर सके।“

उन्होंने आगे कहा, “पूर्व में हमने कुछ बढ़त हासिल की, नगर पंचायत के चुनाव में हमने कुछ बेहतर किया, लोकसभा चुनाव में हमने थोड़ा और बेहतर किया लेकिन जो वोट बैंक आम आदमी पार्टी के पास चला गया वो आज भी उसी के पास है। हम उस वोट बैंक को वापस कांग्रेस में नहीं ला सके, यही सच है।“

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को इस्तीफा सौंप दिया था। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस के 66 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement