Sunday, April 28, 2024
Advertisement

असम में 246 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, 2 संगठन फरवरी में हथियार डालेंगे: हिमंत

TLA 2014 में स्थापित हुआ था और मोरीगांव, नागांव तथा पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में सक्रिय रहा है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 27, 2022 20:56 IST
Assam, Assam Militants, Assam Militants Surrender- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/HIMANTABISWA असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा।

Highlights

  • मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, बराक घाटी में दो ब्रू-रियांग समूह आने वाले दिनों में आत्मसमर्पण कर देंगे।
  • असम के सीएम सरमा ने कहा, हम उनका फरवरी तक आत्मसमर्पण कराने की कोशिश करेंगे।
  • सरमा ने उम्मीद जताई कि उल्फा (आई) और KLO भी जल्द ही बातचीत में शामिल होंगे और राज्य में स्थायी शांति लाएंगे।

गुवाहाटी: असम में गुरुवार को यूनाइटेड गोरखा पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (UGPO) और तिवा लिबरेशन आर्मी (TLA) के कुल 246 उग्रवादियों ने गुवाहाटी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के सामने औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 169 उग्रवादी यूजीपीओ के और 77 उग्रवादी TLA के हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों का मुख्यधारा में स्वागत करते हुए सरमा ने कहा कि बराक घाटी के दो और ब्रू-रियांग उग्रवादी संगठन फरवरी में हथियार डाल देंगे। उन्होंने उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के लिए आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में कहा कि उल्फा (आई) और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (KLO) ही राज्य में उग्रवादी संगठन बचे रह जाएंगे।

सरमा ने कहा, ‘बराक घाटी में दो ब्रू-रियांग समूह आने वाले दिनों में आत्मसमर्पण कर देंगे। हम उनका फरवरी तक आत्मसमर्पण कराने की कोशिश करेंगे।’ उग्रवादियों के आत्मसमर्पण की प्रक्रिया से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी यूनियन (BRAU) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (UDLF) का जिक्र किया। UGPO और TLA के उग्रवादियों ने सरमा के सामने विभिन्न प्रकार के 277 हथियार, 720 कारतूस और हथगोले जमा किए। UGPO की स्थापना 2007 में हुयी थी यह मुख्यतया कोकराझार, चिरांग, बक्सा और बिश्वनाथ जिलों में सक्रिय रहा है।


वहीं, TLA 2014 में स्थापित हुआ था और मोरीगांव, नागांव तथा पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में सक्रिय रहा है। सरमा ने उम्मीद जताई कि उल्फा (आई) और KLO भी जल्द ही बातचीत में शामिल होंगे और राज्य में स्थायी शांति लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘उल्फा (आई) ने गणतंत्र दिवस पर बंद का आह्वान नहीं किया। खबरों के अनुसार, केएलओ ने लोगों से राय मांगी कि क्या उन्हें शांति बातचीत में शामिल होना चाहिए। ऐसे में, हम मानते हैं कि इन दो समूहों की ओर से भी सकारात्मक प्रगति हो सकती है और असम को स्थायी शांति मिलेगी जिसकी उसे दशकों से लालसा है।’

मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि विभिन्न जातीय समुदायों द्वारा छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन बनाने का चलन अब लगभग समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, हमने गोरखा समुदाय के सभी मुद्दों का हल किया। इसलिए अब सशस्त्र संघर्ष की कोई आवश्यकता नहीं है और इसीलिए यूजीपीओ ने आत्मसमर्पण कर दिया है।’ सरमा ने रवा नेशनल लिबरेशन फ्रंट (RNLF), आदिवासी ड्रैगन फाइटर (ADF), नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी (NSLA), नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बंगाली (NLFB) तथा यूनाइटेड पीपुल्स रिवोल्यूशनरी फ्रंट (UPRF) के आत्मसमर्पण करने वाले सदस्यों को 1.5-1.5 लाख रुपये का वित्तीय अनुदान भी प्रदान किया।

इन उग्रवादी समूहों ने 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के सामने सामूहिक रूप से हथियार डाले थे। सरमा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आत्मसमर्पण करने वाले सभी उग्रवादियों का 10 मई तक पुनर्वास करना और उन्हें समाज का अभिन्न अंग बनाना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement