Saturday, April 27, 2024
Advertisement

रसोई गैस सिलेंडर के 200 रुपए सस्ता होने पर ओवैसी और अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा- G-20 में हजारों करोड़ खर्च लेकिन...

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रसोई गैस सिलेंडर को लेकर सरकार को घेरा है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: August 29, 2023 21:35 IST
Asaduddin Owaisi and Akhilesh Yadav- India TV Hindi
Image Source : FILE असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव

नई दिल्ली: एक तरफ रसोई गैस के 200 रुपए सस्ता होने पर देश की जनता में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी नेता इस मुद्दे पर भी सरकार को घेर रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'जो दावा कर रहे हैं, क्रेडिट ले रहे हैं, वह आज भी गरीब के लिए महंगी चीज है। ना पेट्रोल की कीमत कम हो रही और ना डीजल की कीमत कम हो रही है। जी-20 में साढ़े 3-4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर भी 300 रुपए में आ जाता। मुझे नहीं लगता कि इससे गरीबों को कुछ फायदा होगा।'

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कही ये बात

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा, 'सौ महीनों की लूट, फिर 200 की छूट!' लगता है भाजपा के कैलेंडर में ओणम और रक्षाबंधन दस साल में एक बार ही आता है। ऐसा करके भी लोग मुस्कुरा कैसे लेते हैं? अब भाजपाई  ‘धन्यवाद’ का धारावाहिक भी शुरू कर देंगे। ये जनता के साथ सरासर धोखा है।'

क्या है पूरा मामला?

देशभर की महिलाओं को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की बड़ी कटौती कर दी है। इसके साथ ही 75 लाख महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। हाल के दिनों में आसमान छूती महंगाई के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी थी। इस पहल से लोगों को थोड़ी राहत होगी। 

बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गरीबों को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं। जानकारों का कहना है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम पर राहत दे सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों को अच्छी कमाई हुई है। कोरोना के समय हुआ घाटा अब पट गया है। ऐसे में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बड़ी कटौती कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: 

30 अगस्त: इतिहास के पन्नों में आज के दिन औरंगजेब ने करवाई थी अपने भाई दारा शिकोह की हत्या, ये थी वजह  

मच्छरों के दांत नहीं होते तो वो इंसानों को काटते कैसे हैं? जानें इस दिलचस्प सवाल का जवाब

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement