Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Rajya Sabha Elections: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को मिली ‘क्रॉस वोटिंग’ की सजा, पार्टी ने लिया ऐक्शन

कांग्रेस अपनी तरफ से कुलदीप बिश्नोई की विधानसभा सदस्यता को खत्म करने की भी सिफारिश कर सकती है।

Vineet Kumar Singh Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: June 11, 2022 21:43 IST
Rajya Sabha Elections, Kuldeep Bishnoi, Rajya Sabha, Rajya Sabha Kuldeep Bishnoi- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/BISHNOIKULDEEP Congress leader Kuldeep Bishnoi.

Highlights

  • कांग्रेस ने कुलदीप को सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
  • कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के ऐक्शन के बाद पार्टी पर सवाल दागे हैं।
  • कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘क्रॉस वोटिंग’ करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पर शनिवार को सख्त ऐक्शन लिया। कांग्रेस ने बिश्नोई को कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी के सारे पदों से हटा दिया। कांग्रेस की कार्रवाई पर कुलदीप बिश्नोई भी चुप नहीं बैठे और कहा कि अगर पार्टी 2016 में और तमाम ऐसे मौकों पर इतनी ही तेजी से कदम उठाती तो आज उसकी ऐसी हालत नहीं होती।

‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे’

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिश्नोई को कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस बिश्नोई की विधानसभा सदस्यता को खत्म करने की भी सिफारिश कर सकती है। बता दें कि हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया था, ‘फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। सुप्रभात।’


‘कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं’
वहीं, कांग्रेस की कार्रवाई के बाद बिश्नोई ने ट्वीट किया, ‘अगर कांग्रेस 2016 और कई नाजुक मौके पर इसी तरह से त्वरित और सख्त कदम उठाती तो आज उसे इस बुरी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं और कुछ के लिए अपवाद हैं। नियमों को चुनिंदा ढंग से लागू किया जाता है। अतीत में अनुशासनहीनता को बार-बार नजरअंदाज किया गया। मेरे मामले में, मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और नैतिकता के आधार पर कदम उठाया।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement